up mausam 2 1

UP Weather Update: यूपी में 11-16 दिसंबर तक मौसम में बड़ा बदलाव! तराई में छाया कोहरा, कई जिलों में अलर्ट जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. ठंड के साथ अब कोहरे का असर भी तेजी से बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड और कोहरे, दोनों में और इजाफा हो सकता है.
विशेषकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे की स्थिति ज्यादा गंभीर रहने की चेतावनी जारी की गई है. यहां के तराई क्षेत्रों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना है. फिलहाल 16 दिसंबर तक प्रदेश का मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन सुबह के समय कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा. गुरुवार को कुशीनगर, महाराजगंज सहित कई जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

घना कोहरा छाने की संभावना अधिक
11 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम सामान्य रूप से साफ रह सकता है. हालांकि, सुबह के समय कई इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्रों जैसे कुशीनगर, महाराजगंज और बहराइच में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना अधिक है. इसके अलावा देवरिया, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी और सीतापुर तथा इनके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

12-13 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
12 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान सुबह के समय पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बन सकती है, जबकि पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छा सकता है. इसी तरह 13, 14 और 15 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इन दिनों भी सुबह के समय कहीं-कहीं कोहरा पड़ेगा, लेकिन दिन के समय मौसम साफ रहेगा. 16 दिसंबर को भी प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

दुनिया ऐसे मनाती है New Year! जापान की 108 घंटियां से लेकर स्पेन के 12 अंगूर तक, आप भी चौंक जाएंगे

नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार 12 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान और हवा के पैटर्न में बदलाव देखने को मिल सकता है. प्रदेश में तीन से चार दिनों तक पूर्वा हवाएं चलेंगी, जिसके कारण कुछ स्थानों पर हल्के बादल दिखाई दे सकते हैं. हालांकि भारी बारिश या किसी बड़े मौसमीय बदलाव की संभावना नहीं है.

इस सिस्टम के कारण दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़त दर्ज की जा सकती है, जिससे पछुआ हवा की वजह से बढ़ रही गलन और ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. इसके बावजूद कोहरे का प्रभाव कई जिलों में बना रहेगा.

Scroll to Top