UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. प्रदूषित और जहरीली हवाओं के बीच अब राज्य में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं की दस्तक की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 27 और 28 अक्टूबर को पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभागों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, कुछ इलाकों में सुबह और रात के समय हल्का कोहरा और धुंध भी छाने के आसार हैं.
27 अक्टूबर से बदल जाएगा मौसम का मिजाज
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, फिलहाल राज्य के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं, यानी किसी भी तरह का अलर्ट नहीं है. हालांकि, 26 अक्टूबर (शनिवार) को सुबह और रात के समय हल्का कोहरा और धुंध देखने को मिल सकती है.
वहीं, 27 अक्टूबर से प्रदेश का मौसम अचानक यूटर्न लेगा. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में रिमझिम से लेकर हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश का सिलसिला 29 अक्टूबर तक रुक-रुक कर जारी रह सकता है.
4 डिग्री तक गिरेगा तापमान
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले दो दिनों तक यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा. लेकिन उसके बाद राज्य में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस बदलाव का असर सुबह-शाम की ठंड पर सबसे ज्यादा पड़ेगा और लोगों को हल्की सर्दी का अहसास होने लगेगा.
लखनऊ और नोएडा का आज का मौसम
आईएमडी के अनुसार, रविवार को लखनऊ में मौसम साफ और शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान लगभग 33°C और न्यूनतम तापमान लगभग 20°C रहेगा. अगले 24 घंटों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी.
वहीं नोएडा में आज सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. लोगों को प्रदूषित हवा और स्मॉग से बचाव के लिए मास्क पहनने की सलाह दी गई है. अधिकतम तापमान लगभग 32°C और न्यूनतम तापमान लगभग 18°C रहेगा. अगले 24 से 48 घंटे में तापमान में और गिरावट संभव है.
कई जिलों में दिखेगा कोहरा और धुंध का असर
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में दिन के समय तो मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन सुबह और रात के समय हल्का कोहरा या धुंध देखने को मिलेगा. जहां कोहरा ज्यादा घना रहेगा, वहां दृश्यता प्रभावित हो सकती है.
ममरा बादाम: ये है दुनिया का सबसे कीमती बादाम, 1 किलो की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
प्रभावित जिले इस प्रकार हैं:
कानपुर, वाराणसी, झांसी, आगरा, अलीगढ़, ललितपुर, मथुरा, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, बलिया, अमेठी, रायबरेली, हमीरपुर, अयोध्या, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, बाराबंकी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही और जौनपुर.
इन जिलों में सुबह-सुबह हल्की ठंड और कोहरे के साथ दृश्यता में कमी रहेगी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम सामान्य हो जाएगा.
अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम का रुख
26 अक्टूबर: सुबह-शाम हल्की धुंध और कोहरा, दिन में साफ मौसम.
27-28 अक्टूबर: पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश के छींटे पड़ने की संभावना.
29 अक्टूबर: बारिश के बाद हल्की ठंड बढ़ेगी, न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी.
कृषि और प्रदूषण पर असर
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि यह हल्की बारिश वायु गुणवत्ता (Air Quality) में सुधार ला सकती है. लगातार जहरीली हो रही हवा और स्मॉग से लोगों को कुछ राहत मिलेगी. वहीं किसानों के लिए यह बारिश गेहूं और अन्य रबी फसलों की बुवाई के लिहाज से फायदेमंद साबित हो सकती है.









