UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. रविवार को लखनऊ समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, 1 सितंबर को भी प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. पश्चिमी यूपी के लगभग सभी जिलों और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश, जबकि कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी यूपी में भी कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार जताए गए हैं.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार ने बताया कि सितंबर के महीने में प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है. विभाग के मुताबिक, सोमवार को लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, बहराइच, सीतापुर और हरदोई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.
तेज गरज-चमक के साथ भीषण बारिश
इसके अलावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा और मैनपुरी समेत आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और कई अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
गिर सकती है बिजली
इसी तरह बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा और औरैया समेत कई जिलों में भी गरज-चमक और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा. वैज्ञानिकों के अनुसार, सितंबर महीने में उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होगी, हालांकि पूर्वोत्तर यूपी के कुछ इलाकों में बारिश सामान्य से कम रह सकती है.
नेपाली लड़की की खूबसूरती मोह लेनी आपका मन, हर फोटो है दिलकश
आगामी दिनों में मौसम
सितंबर की शुरुआत भारी बारिश के साथ होगी. पश्चिमी विक्षोभ और मानसून द्रोणी की सक्रियता के चलते 2 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने 1 सितंबर को पश्चिमी और मध्यवर्ती जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि राजधानी लखनऊ में मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट घोषित किया गया है.