UP Weather Update: पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब साफ तौर पर मैदानी क्षेत्रों में दिखाई देने लगा है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बीते कुछ दिनों से बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिससे कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. प्रदेशभर में ठंड का यह दौर फिलहाल जारी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के 25 शहरों में शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा. इस दौरान तेज ठंडी हवाओं के साथ कोहरा भी छाया रहेगा.
घने कोहरे से प्रभावित जिले
मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, कानपुर, चित्रकूट समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. हालांकि, शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ इलाकों में कोहरे की तीव्रता में हल्की कमी आ सकती है. इसके बावजूद आज तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. कड़ाके की ठंड के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित बना हुआ है.
हर दिन चाय पीने वालों के लिए जरूरी खबर, डॉक्टरों की नई सलाह आई सामने
लखनऊ में आज का का मौसम
लखनऊ में बुधवार को दिन में धूप जरूर खिली, लेकिन वह ठिठुरन को कम करने में नाकाम रही. धूप निकलने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण गलन बनी रही और कोल्ड डे कंडीशन पर कोई खास असर नहीं पड़ा. राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, गुरुवार को भी लखनऊ में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है और कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है.
पश्चिमी और पूर्वी यूपी का हाल
नोएडा, गाजियाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है और कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी. वहीं पूर्वी यूपी में भी ठंड का असर जारी रहेगा. कुछ इलाकों में दोपहर के समय हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन इससे ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल पूरे प्रदेश में इसी तरह की ठंड बनी रह सकती है.
गौतमबुद्धनगर में स्कूल बंद
लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है. बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतमबुद्धनगर की ओर से आधिकारिक आदेश जारी किया गया है. आदेश के अनुसार, जिले में संचालित सभी बोर्डों के स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं 10 जनवरी 2028 तक बंद रहेंगी.
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह फैसला जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है.
प्रदेश में पहाड़ों की बर्फबारी का असर साफ नजर आ रहा है. शीतलहर, घना कोहरा और ठंडी हवाओं ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश को इसी तरह की सर्दी और कोहरे से जूझना पड़ सकता है.

