free me na den ye chijen

Vastu Tips: अपने सगों को भी बिना पैसे न दें ये चीजें, शुरू हो जाएगा बुरा समय

Vastu Tips: लेन-देन हर इंसान की जिंदगी का हिस्सा होता है. लेनदेन रिश्तेदार, पड़ोसियों, दोस्तों आदि सभी से किया जाता है. यह खास करके इसलिए किया जाता है, जिससे कि उनके बीच प्यार बना रहे लेकिन कई बार कुछ चीजों का लेन-देन करने से उसके परिणाम उलट हो जाते हैं. वास्तु शास्त्र में कई ऐसी बातों का जिक्र किया गया है, जिनको दान करना या बिना पैसे किसी से लेन-देन करने पर घर की सुख समृद्धि चली जाती है. ऐसे में आप कंगाल भी हो सकते हैं.

आज आपको बताएंगे कि कौन सी ऐसी चीजें हैं, जिन्हें अपने सगे संबंधियों को भी बिना पैसे लिए नहीं देना चाहिए.

बर्बाद हो जाते हैं किचन स्लैब पर रोटी बेलने वाली महिलाओं के घर, जानें अशुभ परिणाम

दही
कई बार देखा जाता है कि आपके पड़ोसी आपके घर पर दही जमाने के लिए दही उधार लेने के लिए आते हैं और फिर उसी से दही भी जमाते हैं लेकिन ऐसा करने से तनाव और शांति का माहौल पैदा होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दही एक ऐसा पदार्थ है, जो बिना पैसे के लेन-देन नहीं करना चाहिए. इससे घर पर आर्थिक संकट आ जाता है.

माचिस
कभी ना तो किसी से मुफ्त में माचिस लेनी चाहिए और ना ही देनी चाहिए. दरअसल माचिस का संबंध अग्नि देव से होता है. वास्तु शास्त्र बताया गया है कि अगर आप माचिस का बिना पैसों के लेन-देन करते हैं तो उससे घर की सुख शांति छिन जाती है. कई तरह की परेशानियां टूट पड़ती हैं. घर के सदस्यों में घुसा और विवाद बढ़ने लगता है.

काले तिल
हो सके तो कभी भी भूल कर भी काले तिलों को बिना पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए. वास्तु शास्त्र में बताया गया कि ऐसा करने से जिंदगी पर संकट आ सकते हैं. काले तिल का संबंध राहु केतु के साथ-साथ शनिदेव से भी माना गया है. अगर आप बिना पैसों के किसी से करते लेते या देते हैं तो इससे आपकी जिंदगी पर अनावश्यक खर्चों का बोझ बढ़ जाता है. यह काम शनिवार को तो भूल कर भी नहीं करना चाहिए.

बर्थ डेट से जानिए किस उम्र में होंगे अमीर, चमकेगी किस्मत

रुमाल
कभी किसी इंसान से ना तो उसका रुमाल लेना चाहिए और ना ही देना चाहिए. ऐसा करने से आप घर में लड़ाई झगड़े की स्थिति पैदा हो सकती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, भूल कर भी उपहार में भी किसी को रुमाल नहीं देना चाहिए. इससे रिश्तों में दूरियां आती हैं.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top