वास्तु शास्त्र

घर का सुख-चैन छीन लेते हैं ये सुंदर पौधे, गलती से भी न लगाएं, हो जाएंगे कंगाल

घर में पौधे लगाना किसे नहीं पसंद होता है. आजकल को आउटडोर के साथ-साथ इंडोर प्लांट्स भी काफी ट्रेंड में हैं. वास्तु शास्त्र में भी पेड़-पौधों का काफी महत्व बताया गया है. घर के अंदर हरे पेड़-पौधे न केवल मानसिक शांति लाते हैं बल्कि तरक्की के रास्ते भी खोलते हैं. घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए हरे पेड़-पौधों की काफी अहमियत होती है.

वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर पौधा घर में नहीं लगाया जा सकता है. कई बार लोग सिर्फ शोपीस के चक्कर में किसी भी पौधे को घर के अंदर लगा लेते हैं, जिसका उनकी जिंदगी में बुरा असर पड़ने लगता है. आपको बता दें कि कुछ पौधेसतो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें घर के आंगन और अंदर, कहीं पर भी लगने की मनाही होती है. पौधों को घर लाने से पहले उनका शुभ-अशुभ होना भी जानना जरूरी होता है.

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जो भाग्य को दुर्भाग्य में बदल देते हैं. इन्हें कभी भी घर में जगह नहीं देनी चाहिए. इनमें मेहंदी-बोनसाई समेत कई पौधे आते हैं.

आइए आपको बताते हैं कि घर के अंदर नकारात्मकता लाने वाले पौधे कौन-कौन से हैं-

तरक्की रोकता है बोनसाई का पौधा
देखने में बड़े ही सुंदर दिखने वाले बोनसाई के पौधे को ज्योतिष शास्त्र में घर में लगाने से मना किया गया है. यह अशुभ होता है. जिंदगी की तरक्की में रुकावट का कारण भी बन सकता है. अगर आपने भी घर की शोभी बढ़ाने के लिए इसे लगाया है, तो तुरंत उखाड़कर घर से बाहर कर दें.

इमली का पौधा संबंधों में बढ़ाता है खटास
इमली खाने में खट्टी होती है. कहते हैं इसे घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है और घर के लोगों के आपसी संबंधों में खटास लाती है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कभी भी घर में इमली का पौधा नहीं लगाना चाहिए. पारिवारिक शांति चाहते हैं तो कभी भी घर में इमली का पौधा न लगाएं.

मेहंदी लाती है नकारात्मकता
वैसे तो हाथों पर सजी मेहंदी को शुभता का प्रतीक माना गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है. जी हां, माना जाता है कि मेहंदी के पौधे पर बुरी शक्तियों का वास जल्दी होता है. यह नकारात्मकता फैलाता है. कभी भूल कर भी घर के अंदर मेहंदी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top