Weather Forecast Rajasthan

Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में और तेज होगी मानसून की रफ्तार! आज 3 जिलों में ऑरेंज और 23 में येलो अलर्ट जारी

Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में मानसून का असर गहराता जा रहा है. रोज बदलाव का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते कई जिलों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बुधवार को जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. जयपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में तो करीब 4 इंच तक पानी बरस गया. राजधानी जयपुर में दो घंटे की तेज बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया और हालात बिगड़ गए.

मौसम विभाग ने आज 4 सितंबर गुरुवार को प्रदेश के 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं दौसा जिले में सुरक्षा के मद्देनज़र सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.

राजस्थान में 4 सितंबर का दिन भारी बारिश और मौसम के उतार-चढ़ाव लेकर आया है. मौसम विभाग ने राज्यभर में अलर्ट जारी करते हुए साफ कर दिया है कि कई जिलों में हालात बिगड़ सकते हैं.

पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, वहीं पश्चिमी हिस्सों में तेज आंधी, बिजली गिरने और तूफानी हवाओं के साथ बरसात की संभावना जताई गई है. जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में आज का दिन सबसे ज्यादा असर डालने वाला हो सकता है. विभाग ने 23 जिलों को यलो अलर्ट पर रखा है, जिसमें बीकानेर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन जगहों पर यलो अलर्ट घोषित
वहीं, जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, टोंक, भरतपुर, सीकर, अलवर, नागौर, बारां, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़, बूंदी, चूरू, झुंझुनू, अजमेर, भीलवाड़ा और जोधपुर जैसे जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.

लोगों से की गई खास अपील
मौसम विभाग का साफ कहना है कि इन जिलों में अगले कुछ घंटों में मूसलाधार बारिश हो सकती है, जिससे जलभराव, बिजली गिरने और सड़क यातायात में रुकावट जैसी दिक्कतें लोगों को परेशान कर सकती हैं. प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने, यात्रा टालने और सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की है.

कोई नहीं बताएगा Teachers Day के लिए इतने बेहतरीन आईडियाज! इंप्रेस होकर इमोशनल हो जाएंगे गुरूजी

फिलहाल मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, दमोह, पेंड्रा रोड और संभलपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है. इसके अलावा हरियाणा-पंजाब के ऊपर से एक और ट्रफ गुजर रही है. बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम तेज होकर वेलमार्क लो-प्रेशर में तब्दील हो चुका है, जो अगले 24 घंटों में ओडिशा से होते हुए मध्य प्रदेश तक पहुंचेगा.

इस सिस्टम के असर से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में आने वाले दिनों तक मध्यम से भारी बारिश के साथ कहीं-कहीं अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है.

Scroll to Top