Weather Update Today: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में होगी तूफानी बारिश! वज्रपात का भी अलर्ट जारी
aaj ka mausam

Weather Update Today: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में होगी तूफानी बारिश! वज्रपात का भी अलर्ट जारी

Weather Update Today (18 July 2025): भारत में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. इसके चलते राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश राजस्थान, बिहार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. वही, मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज 18 जुलाई शुक्रवार को देश के कई राज्यों में तूफानी बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की गई है.

देश के ज्यादातर राज्यों में आसमान काले बादलों से ढके हुए हैं. कहीं पर हल्की तो कहीं पर मध्यम बारिश चल रही है. उत्तर भारत की बात करें तो यहां पर मौसम का मिजाज सामान्य है, जिसके चलते कुछ जगहों पर हल्की गर्मी भी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज शुक्रवार 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा में तूफानी हवाओं के साथ तेज मेघगर्जन और भीषण बारिश के आसार हैं.

इतनी है कॉमेडी के धुरंधर Ashish Chanchlani की नेटवर्थ, बनने जा रहे इंजीनियर पर….

पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है. कई जगह पर आकाशी/ बिजली के साथ ओलावृष्टि की भी संभावनाएं हैं. मानसूनी बारिश ने इस समय दक्षिण भारत में हाहाकार मचा रखा है. कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से नदियां तूफान पर पहुंच चुकी हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और सिक्किम में भी तगड़ी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में आज का मौसम
राजधानी दिल्ली में ज्यादातर हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके चलते तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. ज्यादातर जगहों पर बादलों की आवाजाही बनी है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आने वाले 7 दिनों तक की दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ झमाझम बारिश की संभावना है. आईएमडी की जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में 19-20 जुलाई को तगड़ी बारिश हो सकती है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में बारिश के चलते एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का लेवल काफी हद तक कम हुआ है. इसके चलते लोग शुद्ध हवा में सांस ले पा रहे हैं.

राजस्थन में आज का मौसम
धोरों की धरती मरुधरा में भी मानसून जमकर बरस रहा है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, यहां पर 18 जुलाई शुक्रवार को 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज 18 जुलाई को अजमेर, राजसमंद, कोटा, पाली, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी जिलों में मूसलाधार बारिश जमकर तबाही मचा सकती है. इन जगहों के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है. वहीं, सिरोही, बारां, अजमेर, नागौर, झालावाड़, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ की बात करें तो इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश में आज का मौसम
भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसून झमाझम बरस रहा है. वहीं, मध्य प्रदेश में भी ताबड़तोड़ बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग के जानकारों की मानें तो इस सीजन में अब तक 72 फ़ीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. आज शुक्रवार 18 जुलाई को मध्य प्रदेश के निवाड़ी, गुना, शिवपुरी, नीमच, मुरैना, टीकमगढ़, सिंगरौली, ग्वालियर, दतिया, भिंड, शहडोल, छतरपुर, डिंडोरी आदि जगहों पर झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. कई अन्य जिलों में तेज गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

जम्मू कश्मीर में आज का मौसम
जम्मू कश्मीर में भी लगातार दो दिनों से ही ताबड़तोड़ बारिश कहर मचा रही है. इसके चलते अमरनाथ यात्रा पर असर पड़ा है. पहलगाम-बालटाल आधार शिविरों से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. कई तीर्थ यात्रा मार्गों पर तत्काल मरम्मत का काम किया जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज शुक्रवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.

सिल्की हो जाएंगे झाड़ू जैसे बाल, जादुई असर करते हैं ये देसी नुस्खे

दक्षिण भारत में आज का मौसम
तमिलनाडु में मौसम का हाल दक्षिण भारत की बात करें तो यहां के ज्यादातर राज्य मानसूनी बारिश की चपेट में आ चुके हैं. यहां पर भीषण बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेन्नई, चेंगलपेट जिलों में 18 से लेकर 20 जुलाई तक का येलो अलर्ट जारी किया गया. आईएमडी के अनुसार, इन जिलों में तेज गरज चमक के साथ भीषण बारिश की आशंका है. तगड़ी बारिश के बावजूद भी तापमान पर बहुत ज्यादा असर नहीं नजर आ रहा है.

Scroll to Top