Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर भारत में रहने वाले लोगों के लिए मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 मार्च को वेस्टर्न हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है ,जिसके चलते पूरे देश के मौसम पर असर पड़ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी बारिश होने के आसार हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले चार दिनों में लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत कई जगहों पर माध्यम से हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 12-13 मार्च को इन क्षेत्रों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना भी जाहिर की है. मौसम विभाग के अनुसार 11 से 13 मार्च के बीच अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 12 से 13 मार्च को अलग-अलग जगह पर आंधी और बिजली गिरने के आसार हैं.
Business Idea: गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाला सुपरहिट बिजनेस, पहले दिन से होगी बंपर कमाई
राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, दो दिनों तक चमचमाती धूप खिली रहेगी. वहीं बुधवार को आसमान में काले बादल मंडरा सकते हैं. दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके कारण तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. उत्तराखंड में भी 11 और 12 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ बराबरी की भविष्यवाणी की गई है. वहीं, 13-14 मार्च को हल्की बारिश के साथ में बर्फबारी की घोषणा की गई है. 13 मार्च को कुछ जगहों पर गरज और बिजली गिरने के आसार हैं.
Business Idea: कुछ ही दिन में बन जाएंगे लखपति, इस तरह से शुरू करें इलायची की खेती
हिमाचल प्रदेश में 11-12 मार्च को चित्रकूट बारिश बर्फबारी के आसार हैं. आईएमडी के अनुसार, 11 से 14 मार्च के बीच पंजाब, 13 मार्च को हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. पंजाब में 11-13 मार्च को और हरियाणा में 13 मार्च को छुटपुट आंधी और बिजली गिरने के आसार हैं.
सड़क पर रुपये-पैसे मिलने का क्या संकेत होता है, जानें फलदाई होगा या अशुभ?
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
मौसम विभाग की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर से पलटी मार सकता है. आने वाले दो दिनों में कुछ जगहों पर बारिश और गरज के साथ हल्की फुहार पड़ सकती है. वैसे तो प्रदेश में मौसम सामान्य बना रहेगा. बता दें कि आजकल दोपहर के समय तेज धूप निकल रही है और रात होते-होते मौसम बदल जा रहा है. आज यानी की 11 मार्च को उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. किसी भी तरह की कोई भी चेतावनी नहीं जारी की गई है हालांकि 12 मार्च को पश्चिमी यूपी के साथ पूरी मौसम में मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं, 13 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगह पर हल्की बारिश हो सकती है.