kinnar khushi shaikh main

Photos: बला की हसीन हैं किन्नर खुशी श़ेख, इनकी खूूबसूरती आगे बॉलीवुड हीरोइनें भी हैं फेल!

India’s First Transgender Model Khushi Shaikh: किन्नर का नाम लेते ही लोगों के मन में तालियां बजाते ट्रांसजेंडर या फिर भीख मांगते ट्रांसजेंडर्स की तस्वीरें आंखों के सामने छा जाती हैं लेकिन आज आपको एक ऐसी खूबसूरत ट्रांसजेंडर से मिलवाने जा रहे हैं, जिनकी खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी फिल्मी हीरोइनें भी फेल हैं. अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर इन्होंने ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जहां पर पहुंचने के लिए लोगों को सालों साल लग जाते हैं.

आज भी समाज के कई लोग किन्नरों को हीन नजरों से देखते हैं, उनका मजाक उड़ाते हैं और उन्हें बेइज्जत करते हैं लेकिन देश की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल खुशी श़ेख ने लोगों की इस गंदी सोच को बदल कर रख दिया है. अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर खुशी श़ेख ने सोशल मीडिया पर अपना जलवा चला रखा है. यूट्यूब पर उन्हें ढाई मिलियन से ज्यादा लोग पसंद करते हैं.

kinnar khushi shaikh 1

किन्नर खुशी श़ेख की खूबसूरती इतनी ज्यादा है कि कई बार उन्हें देखने के बाद लोग बड़ी-बड़ी फिल्मी हीरोइनों को भूल जाते हैं. खुशी श़ेख की रील्स और वीडियो लोगों को अपना दीवाना बनाए रखता है. उनको देखने के बाद लोग यकीन नहीं कर पाते हैं कि वह एक ट्रांसजेंडर है. देश की सबसे टॉप ट्रांसजेंडर मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर खुशी श़ेख के टैलेंट का आज इंटरनेट पर डंका बजता है.

Haryanvi Dance Video: घर की छत पर लड़की ने हरियाणवी गाने पर किया गर्दा डांस, पड़ोसी भी लगे ताकने

kinnar khushi shaikh 2

ट्रांसजेंडर कम्युनिटी से होने के बावजूद उन्होंने समाज की तमाम मुश्किलों को पार करके अपने लिए एक खास मुकाम बनाया. मुंबई के थाने में जन्मी खुशी श़ेख का परिवार बहुत ही गरीब था. वैसे तो अगर घर में कोई औलाद किन्नर पैदा हो जाए तो उसके परिवार वाले उसे छोड़ देते हैं लेकिन खुशी के माता-पिता को इस बात का कोई दुख नहीं हुआ और उन्होंने समाज के विरोध में जाकर अपने बच्चों का पालन पोषण किया.

नीले रंग के सूट में बिजली सी झमाझम नाची सपना चौधरी, तड़कता डांस देख दीवाने हुए लोग

kinnar khushi shaikh 3

किन्नर खुशी श़ेख ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके माता-पिता ने कभी भी उन्हें अलग महसूस नहीं होने दिया. उन्होंने उन्हें भरपूर प्यार दिया और हमेशा बताया कि वह बहुत ही यूनिक है.

पहली रसोई पर नई बहू ने कढ़ाई में पकाई ऐसी चीज, लोग बोले- अच्छा हुआ नहीं खाया वरना….

kinnar khushi shaikh 4

एक बार परिवार की गरीबी और जिंदगी की तमाम मुसीबत के चलते खुशी श़ेख भीख मांगने पर मजबूर हो गई थी लेकिन मुंबई की सड़कों पर भीख मांगती खुशी श़ेख से मुलाकात ‘मुंबई डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस सबअर्बन अथॉरिटी की लोक अदालत पैनल मेंबर सलमा खान से उनकी मुलाकात हो गई. इसके बाद उन्होंने खुशी को अपने पैरों पर खड़े होने का हौसला दिया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top