Why do you feel like eating Soil: अक्सर अपने आसपास और अपने परिवार में ही आपने कुछ बच्चों, बड़ों-बूढ़ों हो या फिर महिलाओं को मिट्टी-चॉक या स्लेट की पेंसिल खाते हुए देखा होगा. जी हां, यह आदत छोटे तो छोटे, कई बड़े लोगों में भी होती है. महिलाएं हों या पुरुष, जिसको मिट्टी खाने की तलब मचती है, वह कुछ भी नहीं देखते हैं, वह चोरी-छुप मिट्टी जरुर खा लेते हैं. वहीं, प्रेगनेंसी में तो महिलाओं की आदत भयंकर रूप ले लेती है.
कई महिलाएं तो ऐसी होती हैं कि जैसे ही बारिश की बूंदें मिट्टी पर पड़ती है, उन्हें उनकी सोंधी महक बेहद ही अच्छी लगती है. सोंधी महक आते ही उनका मन कुल्हड़ या फिर मिट्टी खाने को करता है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा होता क्यों है? कहीं ऐसा होना किसी बीमारी का संकेत तो नहीं है या फिर मिट्टी खाने की तलब उठाना एक नॉर्मल बात है. चलिए आपको इस बारे में आज सच्चाई बताते हैं.
दरअसल मिट्टी खाने की इस आदत को मेडिकल भाषा में जियोफेजिया कहा जाता है. इसका रिलेशन पीका नाम के ईटिंग डिसऑर्डर से होता है. इस डिसऑर्डर में इंसान को हर वह चीज खाने की तलब मच जाती है, जो कि खाने के लायक ही नहीं होती है. ऐसे में इंसान को मिट्टी, चॉक जैसी चीज खाने की भी ऐसी तलब उठती है जैसे कि उन्हें उसका सालों से नशा हो. कई लोगों का कहना होता है कि इस बीमारी की वजह लोगों में कैल्शियम की कमी होती है लेकिन आज हम आपको बता दें कि सिर्फ यह वजह काफी नहीं है.
स्पीकर पर म्यूजिक सुनते ही नाचने लगा खतरनाक सांप, Video देख हिल जाएंगे आप
आयरन की कमी से भी उठती है मिट्टी खाने की चाह
कई लोगों में यह बीमारी आयरन की वजह से भी होती है. डॉक्टर्स का कहना है कि प्रेग्नेंसी में महिलाओं में आयरन की कमी पाई जाती है, जिसकी वजह से उन्हें कुल्हड़, मिट्टी या फिर चॉक खाने का मन करता है लेकिन जो लोग ऐसा लगातार करते हैं, उन्हें कई तरह की सेहत से जुड़ी दिक्कतें होने लगती हैं.
नागों के पास नागमणि होती है की नहीं? जानिए सच्चाई
मिट्टी खाने से होती हैं यह दिक्कतें
जो लोग मिट्टी खाते हैं या उन्हें खाने की आदत होती है, उनका शरीर आयरन को भी अब्जॉर्ब नहीं कर पाता है. दरअसल मिट्टी शरीर को पोटेशियम और जिंक को अवशोषित करने से भी रोक लगा देती है. इसकी वजह से इंसान के शरीर में मिनरल्स डिफिशिएंसी हो जाती है.
कामेश्वरी मोनालिसा का मंजोलिका अवतार, ऐसा हो गया फैंस का हाल
मिट्टी में कई तरह के ह्यूमन वेस्ट, हेवी मेटल्स समेत अन्य हानिकारक पदार्थ होते हैं. इसकी वजह से इंसान में इन्फेक्शन का खतरा तेजी से बढ़ता है. मिट्टी खाने वाले लोगों के पेट में अक्सर ही पाचन से जुड़ी दिक्कतें देखी जाती हैं और उन्हें उनके पेट में कीड़े भी हो जाते हैं. जो लोग बहुत ज्यादा मिट्टी का सेवन करते हैं, उनमें पथरी की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं.