Mistake in Driving During Winter: सर्दियों ने देश के कई हिस्सों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. तापमान गिरने के साथ-साथ घना कोहरा लोगों की परेशानियों को लगातार बढ़ा रहा है. कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है, जिससे वाहन चालकों को आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं देता. यही कारण है कि सर्दियों के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या तेजी से बढ़ जाती है.
विशेषज्ञों के अनुसार, ठंड में एक्सीडेंट बढ़ने के पीछे कुछ आम लेकिन गंभीर गलतियां होती हैं. यदि वाहन चालक इन गलतियों से बचें और सतर्कता के साथ गाड़ी चलाएं, तो सड़क दुर्घटनाओं के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
2026 में मिलेंगे सबसे ज्यादा Long Weekends! पूरे साल घूमेंगे तो भी छुट्टियां खत्म नहीं होंगी
स्पीड पर रखें पूरा नियंत्रण
सर्दियों में गाड़ी चलाते समय सबसे जरूरी है स्पीड पर नियंत्रण रखना. कोहरे के कारण सड़क पर स्पीड ब्रेकर, गड्ढे या अचानक आने वाले मोड़ दिखाई नहीं देते. तेज रफ्तार में वाहन चलाने से ब्रेक लगाने का समय नहीं मिल पाता, जिससे एक्सीडेंट का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. कम गति में वाहन चलाने से ड्राइवर को प्रतिक्रिया देने का समय मिलता है और दुर्घटना टाली जा सकती है.
तेज लाइट का प्रयोग करने से बचें
कई लोग कोहरे में हाई बीम लाइट का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो एक बड़ी गलती है. हाई बीम लाइट कोहरे में पड़कर रिफ्लेक्ट होती है और सामने का दृश्य और भी धुंधला कर देती है. इससे ड्राइवर को सही अनुमान नहीं लग पाता और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. कोहरे में हमेशा लो बीम हेडलाइट या फॉग लाइट का ही प्रयोग करना चाहिए.
लेन में रहकर ही चलाएं वाहन
कोहरे के कारण सड़क पर आगे-पीछे का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ओवरटेक करने की कोशिश बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. गलत समय पर लेन बदलने से सामने से आ रहे वाहन से टक्कर का खतरा रहता है. इसलिए सर्दियों में हमेशा अपनी लेन में रहकर ही गाड़ी चलाना सबसे सुरक्षित विकल्प होता है.
ड्राइविंग के दौरान पूरा फोकस रखें
ठंड के मौसम में ड्राइविंग करते समय ध्यान भटकना दुर्घटना का बड़ा कारण बनता है. गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल, गाने बदलना या तेज आवाज में संगीत सुनना ध्यान भटका सकता है. ड्राइवर का पूरा फोकस केवल सड़क और वाहन चलाने पर होना चाहिए.
वाहनों के बीच रखें सुरक्षित दूरी
कोहरे में अचानक ब्रेक लगने की संभावना अधिक रहती है. अगर आपके और आगे चल रही गाड़ी के बीच दूरी कम होगी, तो समय रहते ब्रेक लगाना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए सर्दियों में हमेशा वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी बनाकर रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में टक्कर से बचा जा सके.
अब यूपी में घर खरीदना हुआ आसान, कैबिनेट के इस फैसले से झटपट बिकेंगे खाली पड़े फ्लैट
हैजर्ड लाइट का सीमित उपयोग करें
हैजर्ड लाइट का अनावश्यक इस्तेमाल भी दुर्घटना की वजह बन सकता है. लगातार हैजर्ड लाइट जलाए रखने से पीछे चल रहे ड्राइवर भ्रमित हो सकते हैं. इसका इस्तेमाल केवल बेहद खराब विजिबिलिटी या आपात स्थिति में ही करना चाहिए.
हमेशा अलर्ट रहकर चलाएं वाहन
ड्राइविंग के दौरान सतर्क रहना बेहद जरूरी है. गाड़ी में बैठे दोस्तों या परिवार के सदस्यों से बात करते हुए ध्यान भटक सकता है, जिससे न केवल ड्राइवर बल्कि वाहन में सवार सभी लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है. इसलिए सर्दियों में वाहन चलाते समय पूरी तरह अलर्ट रहना ही सबसे सुरक्षित तरीका है.
सर्दियों में सड़क पर सुरक्षा का सबसे बड़ा मंत्र है- धीमी रफ्तार, सही लाइट का इस्तेमाल और पूरा ध्यान. अगर इन सावधानियों को अपनाया जाए, तो ठंड के मौसम में भी सड़क दुर्घटनाओं से आसानी से बचा जा सकता है.

