Winter Immunity Tips: जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे सर्दी, खांसी, बुखार, फ्लू और वायरल संक्रमण का खतरा भी बढ़ने लगता है. ठंडी हवाएं, कम धूप, कोहरा और तापमान में गिरावट सीधे तौर पर हमारी इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) को प्रभावित करती हैं. अगर सर्दियों में इम्युनिटी कमजोर हो जाए, तो छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है.
ऐसे में जरूरी है कि ठंड के मौसम में कुछ खास आदतें अपनाई जाएं, जिससे शरीर अंदर से मजबूत बना रहे.
सर्दियों में खानपान से करें इम्युनिटी मजबूत
इम्युनिटी बढ़ाने में सबसे अहम भूमिका संतुलित आहार की होती है. सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और संक्रमण से लड़ने के लिए पोषक तत्वों की ज्यादा जरूरत होती है. विटामिन-C से भरपूर फल जैसे संतरा, आंवला, नींबू और अमरूद इम्युनिटी सेल्स को एक्टिव करते हैं. वहीं, हरी सब्जियां, गाजर, चुकंदर और पालक शरीर को जरूरी एंटीऑक्सीडेंट्स प्रदान करते हैं. अदरक, लहसुन और हल्दी जैसे मसाले प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होते हैं, जो सर्दियों में शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं.
धूप को न करें नजरअंदाज
सर्दियों में लोग अक्सर ठंड के कारण धूप से दूरी बना लेते हैं, जबकि यही धूप विटामिन-D का सबसे अच्छा स्रोत है. विटामिन-D की कमी से इम्युनिटी कमजोर हो जाती है और हड्डियों में दर्द, थकान और बार-बार बीमार पड़ने की समस्या बढ़ सकती है.
रोजाना सुबह की हल्की धूप में 15-20 मिनट बैठने से शरीर में विटामिन-D का स्तर बेहतर होता है, जो इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाता है.
Early Dinner Benefits: लेट नाइट डिनर छोड़ें, जल्दी खाएं और देखें 6 ऐसा बदलाव जो जिंदगी बदल देंगे!
नियमित व्यायाम से बढ़े रोग प्रतिरोधक क्षमता
सर्दियों में आलस बढ़ जाता है और लोग एक्सरसाइज छोड़ देते हैं, लेकिन यह इम्युनिटी के लिए नुकसानदायक है. नियमित हल्की एक्सरसाइज जैसे तेज चाल से चलना, योग, प्राणायाम या स्ट्रेचिंग करने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और इम्युन सेल्स ज्यादा प्रभावी ढंग से काम करती हैं. व्यायाम से तनाव भी कम होता है और मानसिक सेहत बेहतर रहती है, जिसका सीधा असर इम्युनिटी पर पड़ता है.
पर्याप्त नींद है बेहद जरूरी
अगर आप सर्दियों में देर रात तक जागते हैं और नींद पूरी नहीं लेते, तो आपकी इम्युनिटी कमजोर हो सकती है. नींद के दौरान शरीर खुद को रिपेयर करता है और नई इम्युन कोशिकाएं बनाता है. विशेषज्ञों के अनुसार रोजाना 7 से 9 घंटे की गहरी नींद लेने से शरीर संक्रमण से बेहतर तरीके से लड़ पाता है और बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.
पानी कम पीने की गलती न करें
सर्दियों में प्यास कम लगती है, लेकिन शरीर को पानी की जरूरत उतनी ही होती है जितनी गर्मियों में. पानी कम पीने से डिहाइड्रेशन, कब्ज और थकान हो सकती है, जो इम्युनिटी को कमजोर करती है. दिनभर में गुनगुना पानी, सूप, हर्बल टी और काढ़ा पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और इम्युन सिस्टम बेहतर तरीके से काम करता है.
तनाव से रखें दूरी
लगातार तनाव में रहने से शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ता है, जो इम्युनिटी को कमजोर करता है. सर्दियों में योग, ध्यान, प्राणायाम और पसंदीदा गतिविधियों के जरिए तनाव कम करना बहुत फायदेमंद होता है.
Fatty Liver से छुटकारा चाहिए? लिवर को क्लीन करने वाली ये 3 चीजें आपके किचन में ही हैं!
रिसर्च क्या कहती है?
प्रसिद्ध इम्युनोलॉजी और न्यूट्रिशन रिसर्च के अनुसार, संतुलित आहार, पर्याप्त प्रोटीन और विटामिन्स इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं.
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (PMC) में प्रकाशित एक रिसर्च बताती है कि सही पोषण शरीर की इम्युन प्रतिक्रिया को बेहतर बनाता है और संक्रमण से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है.
🔗 रिसर्च लिंक:
https://pmc.ncbi.nlm.nih.gov/articles/PMC7352291/
सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस जरूरत है सही दिनचर्या और थोड़ी समझदारी की. संतुलित भोजन, धूप, व्यायाम, पूरी नींद, पर्याप्त पानी और तनावमुक्त जीवन, ये सभी मिलकर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं. अगर आप इन आदतों को अपनाते हैं, तो सर्दियों में न सिर्फ बीमारियों से बचे रहेंगे, बल्कि खुद को ज्यादा ऊर्जावान और स्वस्थ भी महसूस करेंगे.

