pitra dosh se bachne ka upa

पितृ दोष से मुक्ति दिलाती है इन पेड़ों की पूजा

Pitra Paksh 2023: 29 सितंबर 2023 से इस साल के पितृपक्ष यानि कि श्राद्ध पक्ष की शुरुआत हो चुकी है. इस साल के पितृपक्ष का समापन 14 अक्टूबर को हो जाएगा. कहते हैं श्राद्ध पक्ष यानी कि पितृपक्ष में पितरों की पूजा-पाठ की जाती है और इसके साथ पिंडदान आदि किया जाता है. ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और घर वालों के ऊपर उनका आशीर्वाद बना रहता है लेकिन कई बार पितरों की पूजा करने का सही तरीका और कुछ लापरवाहियों की वजह से पितृ नाराज हो जाते हैं. ऐसे में घर वालों के ऊपर पितृ दोष लग जाता है, जिसकी वजह से उनके बने हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं.

पितृ पक्ष में पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए और उनको प्रसन्न करने के लिए कुछ खास पेड़ों की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में आज हम आपको उन खास पेड़ों के बारे में बताएंगे, जिनकी पूजा करके आप पितृ दोष से काफी हद तक मुक्ति पा सकते हैं.

Diwali 2023: दिवाली के दिन इस दिशा में न जलाएं दीपक, रुष्ट हो सकती हैं मां लक्ष्मी

पीपल
मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान लोगों को पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. इससे पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है. इसके लिए आपको दोपहर के समय जल में दूध मिलाकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करना चाहिए. ऐसा करना पितृ दोष से निवारण का उपाय माना जाता है.

करवा चौथ पर सुहागिनें लगाएं मेहंदी की ये खूबसूरत डिजाइनें, पतिदेव भी हो जाएंगे फिदा

बरगद
पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए आपको पितृ पक्ष के दिनों में बरगद के पेड़ की पूजा की जानी चाहिए. बरगद को वट वृक्ष भी कहते हैं. कहते हैं कि जो लोग पितृपक्ष के दिनों में बरगद के पेड़ की पूजा करते हैं, उनके पितरों को शांति मिलती है और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. इसके लिए आपको श्राद्ध पक्ष के दिनों में जल में काले तिल मिलाकर बरगद के पेड़ पर समर्पित करना चाहिए.

जानिए आखिर क्यों मनाएं जाते हैं श्राद्ध, भोजन-पानी का दान खोलता है स्वर्ग के द्वार

बेल पत्र
पितृपक्ष के दिनों में बेलपत्र के पौधे का पूजन भी काफी लाभदायक माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, बेलपत्र का पौधा भगवान शिव को अत्यंत प्रिय होता है. वहीं इसके पत्तों में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी निवास करते हैं. ऐसे में पितृपक्ष के दिनों में जल में गंगाजल की बूंदें डाल करके बेल के पौधे पर चढ़ाने चाहिए. ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष से ही मुक्ति मिलती है.

ये संकेत बताते हैं कि आपके ऊपर है पितृ दोष, करें ये उपाय वरना हो जाएंगे बर्बाद

अशोक
पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए अशोक के पेड़ की पूजा भी काफी फलदाई मानी जाती है. दरअसल अशोक के पेड़ में भगवान विष्णु निवास करते हैं. ऐसे में पितृपक्ष के दिनों में जो लोग अशोक के पेड़ की पूजा करते हैं, उनके घर में सुख शांति बनी रहती हैं.

तुलसी
हिंदुओं में तुलसी के पौधे की भी खास महत्ता होती है. तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय होता है. शास्त्रों के अनुसार, जो लोग पितृपक्ष के दिनों में तुलसी के पौधे को घर में लगाते हैं, उसकी नियम पूर्वक पूजा पाठ करते हैं, उससे पितरों का आशीर्वाद उन पर बरसने लगता है.

अगर आपको भी लगता है कि आपके ऊपर पितृ दोष है या फिर पितृ आपके नाराज हैं तो आपको उनका प्रसन्न करने के लिए इन सभी पेड़ पौधों की पूजा अवश्य करनी चाहिए.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

error: Content is protected !!
Scroll to Top