sashesati

Saturn Transit: इन राशियों पर है शनिदेव की टेढ़ी नज़र, 2038 तक रहेगी साढ़ेसाती

Saturn Transit: हिंदू धर्म में शनि देव ऐसे देवता हैं, जिन्हें कर्म फल दाता, क्रूर और न्याय का देवता कहा जाता है. ज्योतिष विद्या में शनि देव की चाल का खास महत्व बताया गया है. बता दें कि शनि बेहद धीरे गोचर करते हैं. ऐसे में शनि देव को एक राशि चक्र पूरा करने में करीब 30 साल लग जाते हैं. मान्यता है कि शनि देव की साढ़ेसाती बहुत कष्टदाई होती है.

जिन राशियों पर भी साढ़ेसाती चलना शुरू हो जाती है, उससे अगली राशि और 12वें स्थान पर वाली राशि को भी साढ़ेसाती प्रभावित करती है. इन तीन राशियों का सफर तय करने में शनि देव को साढ़े सात साल का समय लगता है. ऐसे में इसे साढ़ेसाती कहा जाता है. साल 2024 से लेकर 2038 तक किन राशियों पर 7:30 का प्रभाव रहेगा, चलिए बताते हैं.

Vastu Tips: घर में बरसेगी माता लक्ष्मी की कृपा, रात को सोने से पहले जरूर करें ये काम

ज्योतिष विद्या के अनुसार, अभी शनिदेव कुंभ में बैठे हैं, जो की 2025 में मीन राशि में गोचर करेंगे यानी की मेष राशि पर 2025 में शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा. शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण मीन राशि पर और फिर आखिरी चरण कुंभ राशि वालों पर रहेगा. यानी की शनि की साढ़ेसाती का असर कुंभ राशि वालों पर 3 जून 2027 तक रहेगा. जैसे ही शनि देव गोचर करें,गे मीन राशि वालों पर शनि देव की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी और यह 2032 तक रहेगी.

Venus Transit: शुक्र ने बदली चाल, 21 दिन तक ये राशियां रहेंगी मालामाल

साढ़ेसाती किस पर कब?
वृषभ राशि वालों की बात करें तो इन पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण 2027 में शुरू होगा. वहीं, मिथुन राशि के जातकों पर 8 अगस्त 2029 से शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी और अगस्त 2036 तक रहेगी. कर्क राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का असर मई 2032 से शुरू होगा जो की अक्टूबर 2038 तक रहेगा. साल 2025 से लेकर के 2038 तक मेष, मीन, वृषभ, मिथुन, कुंभ और कर्क राशि वालों पर शनि की नजर रहेगी. साल 2025 में मीन राशि में शनि देव के प्रवेश करते ही मकर राशि वालों को साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा. वहीं, वृश्चिक और कर्क राशि पर चल रही शनि की ढैया खत्म हो जाएगी.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top