Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें सारे वीडियोज अलग-अलग तरीके के होते हैं. कोई जानवरों से जुड़े होते हैं तो कुछ इंसानों से जुड़े होते हैं. वीडियो में कोई अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाता है तो कोई अपना डांसिंग टैलेंट दिखाता है. सोशल मीडिया पर तो आजकल बच्चे या जवान ही नहीं, बूढ़ों के भी डांस वीडियो खूब वायरल होते हैं लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कोई हाथी नाचने लगे तो आप क्या कहेंगे? शायद ही यकीन नहीं कर पाएंगे.
आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसमें ढोलक की थाप सुनते ही एक भारी भरकम हाथी ने नाचना शुरू कर दिया. उसका यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी के आसपास खूब सारी भीड़ जमा है. हाथी को किसी राजा की तरह सजाया गया है. इस दौरान उसके चारों ओर तमाम लोग मौजूद हैं, जो की ढोल बजाते हुए नाच रहे हैं.
खतरनाक किंग कोबरा को नहलाते शख्स का Video वायरल, सीन देख सहम जाएगा कलेजा
ऐसे में जैसे ही हाथी राजा ढोलक की थाप को सुनते हैं, वैसे ही वह भी अपने भारी-भरकम पैरों को थिरकाना शुरू कर देते हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोग भी उनके साथ नाचना शुरू कर देते हैं. ऐसा लग रहा है कि मानो कोई बड़ा त्यौहार है. हाथी के डांस का यह वीडियो जो भी देख रहा है, वह दांतों तले उंगली दबा ले रहा है क्योंकि हाथी की फुर्ती देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं. हाथी के इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर WokePandemic नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है- Only Sanatan Culture can keep animals happy.
Video: डांस के समय अचानक टूट गया स्टेज, धड़ाम से नीचे गिरीं सारी ‘पापा की परियां’
Optical Illusion: इस तस्वीर का एक बंदर है बिल्कुल अलग, बड़े-बड़े तुर्रम खान भी नहीं ढूंढ पाए
इस वीडियो पर लोग एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- सनातन धर्म संस्कृति का अलौकिक और अद्भुत दृश्य. वहीं अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या आपने कभी भी ऐसे हाथी को पहले देखा है. इस वीडियो को 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं लेकिन जब आप बहुत ज्यादा ध्यान से इस वीडियो को देखेंगे तो ऐसा लगता है कि मानो इस डिजाइन किया गया है. इसके अंदर हाथ ही नहीं बल्कि इंसान मौजूद है हालांकि readmeloud इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.