deepak ki lau

पूजा करते समय तेज हो जाती है दीपक की लौ, जानिए क्या है इसका संकेत?

Spiritual Meaning of Lamp Flames: हिंदू धर्म में पूजा पाठ का विशेष महत्व है. जब भी पूजा की जाती है तो दीपक अवश्य जलाया जाता है. मान्यता है कि अगर पूजा के दौरान दीपक नहीं जलाया जाए तो पूजा अधूरी मानी जाती है. ऐसे में जब दीपक जलता है तो उसकी आकृति और हलचल से कई तरह के ईश्वरीय संकेत मिलते हैं. वहीं, कभी-कभी दीपक की लौ बहुत ज्यादा तेज हो जाती है. इसके कई संकेत हो सकते हैं.

लोगों के मन में इन संकेतों को जानने की इच्छा होती है तो चलिए बताते हैं-

शकुन शास्त्र में बताया गया है कि अगर पूजा के दौरान दीपक की लौ अचानक से तेज हो जाती है तो इसका मतलब होता है कि आपकी सभी मनोकामनाएं भगवान अवश्य पूरी करते हैं.

जब भी कभी दीपक की लौ अचानक से तेज हो जाए तो समझ जाइए कि ईश्वर आपकी पूजा से प्रसन्न हुए हैं और यह बेहद ही शुभ संकेत है.

सदा सुहागिन रहना चाहती हैं तो इस दिन मंगलसूत्र खरीदें स्त्रियां!

दीपक की लौ अचानक से तेज होने का मतलब होता है कि आपके घर में बरकत बनी रहती है. पैसों से जुड़ी समस्याएं नहीं होती हैं और घर परिवार में खुशहाली बनी रहती है.

अगर पूजा के समय जलाया गया दीपक अपने आप अचानक बुझ जाए तो इसका मतलब होता है भगवान आपकी पूजा से खुश नहीं हैं और यह अपशगुन होता है.

रविवार को गलती से न खरीदें ये सामान, हंसती-खेलती जिंदगी में लग जाएगी आग!

कई बार दीपक का जलते हुए अचानक बुझ जाना देवी देवताओं के नाराज होने के संकेत से जोड़ा जाता है. ऐसे में कहा जाता है कि जब भी पूजा करें तो सच्चे मन से पूरी श्रद्धा के साथ करें.

कई बार पूजा के दीपक की लौ में चक्र बनता है. ऐसे में कहा जाता है कि आप पर ईश्वर की विशेष कृपा है और आपको धन लाभ होने वाला है.

स्वास्तिक बनाने के लिए बेहद शुभ है यह दिशा, छप्परफाड़ होगी धन की बारिश!

अगर पूजा करते समय दीपक की लौ में त्रिशूल बन रहा है तो इसका मतलब है कि भगवान शिव आप पर विशेष कृपा बनाए रखते हैं और वह आपसे प्रसन्न रहते हैं. पूजा के दौरान दीपक किलो का तेज होना बेहद शुभ संकेत माना जाता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top