Snake in House Gives These Signs: अगर किसी को घर के अंदर सांप नजर आ जाए तो उसके होश ही उड़ जाते हैं. वह तुरंत या तो उसे मारने की कोशिश करते हैं या फिर उसे भगाने की… लेकिन शास्त्रों में घर के अंदर किसी भी पशु पक्षी या जीव का आना किसी न किसी बात का संकेत माना जाता है. इनमें से सांप भी आता है.
माना जाता है अगर किसी के घर में सांप निकलता है तो इसके पीछे कई संकेत होते हैं-
भोलेनाथ की कृपा
शास्त्रों के मुताबिक, अगर घर में काले रंग का सांप नजर आता है तो यह बेहद शुभ संकेत होता है. इसका मतलब है कि आपके ऊपर भगवान महादेव की कृपा होने वाली है.
मंगलवार के दिन नहीं खरीदने चाहिए ये 5 सामान! बजरंगबली हो सकते नाराज
धन लाभ
अगर किसी के घर में सांप निकलता है तो वास्तु में इसे बेहद शुभ बताया गया है. इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपको धन का लाभ हो सकता है.
सांप का बच्चा
शास्त्रों के अनुसार, घर के अंदर काले सांप का बच्चा नजर आना बेहद फलदाई होता है और इसका मतलब होता है कि आपके सभी अटके काम जल्दी पूरे हो सकते हैं.
घर में कौवे का आना शुभ होता है या फिर अशुभ?
सफेद सांप का दिखना
वैसे तो घरों में सफेद सांप का नजर आना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन अगर यह दिख जाए तो ज्योतिष के मुताबिक, आपके घर पर धन वर्षा और सुख समृद्धि की बरसात होने वाली है.
पीले रंग का सांप
पीला रंग बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर किसी के घर में पीले रंग का सांप दिखाई देता है तो इसका मतलब होता है कि उसकी जिंदगी में उसकी तरक्की होने वाली है.
पूजा करते समय तेज हो जाती है दीपक की लौ, जानिए क्या है इसका संकेत?
हरे रंग का सांप
घर के अंदर नजर आने वाले हरे रंग के सांप काफी शुभ माने जाते हैं. शास्त्रों के अनुसार, इनके दिखाने से घर की सारी परेशानियां खत्म होती हैं. वास्तु के अनुसार, अगर घर में काला सांप नजर आता है तो इसका मतलब है कि पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ने वाला है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.