bajrangbali

मंगलवार के दिन नहीं खरीदने चाहिए ये 5 सामान! बजरंगबली हो सकते नाराज

Things Not to Buy on Tuesday for Good Luck: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन प्रभु श्री राम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, अलग-अलग दिन अलग-अलग सामान को खरीदना चाहिए. दिन के हिसाब से चलने से घर में बरकत आती है. वहीं, कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जो कि अगर दिन के विपरीत खरीदी जाएं तो इसे अशुभ माना जाता है. मंगलवार के दिन भी यही बात लागू होती है.

मान्यता है कि इस दिन कुछ चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो बजरंगबली के क्रोध के भागीदार बन सकते हैं. आज आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भूल कर भी मंगलवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए-

काले कपड़े
हिंदू धर्म में मान्यता है कि मंगलवार का दिन भगवान जी की पूजा को समर्पित होता है. इस दिन उनकी कृपा पाने के लिए लोग व्रत उपाय करते हैं. हो सके तो कभी भी मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े नहीं खरीदने चाहिए और ना ही पहनना चाहिए. मंगलवार के दिन लाल या फिर नारंगी रंग के वस्त्र पहनने से
मंगल दोष कम होता है.

घर में कौवे का आना शुभ होता है या फिर अशुभ?

लोहे का सामान
बहुत सारे लोग मंगलवार के दिन लोहे का सामान खरीद लेते हैं लेकिन ऐसा करना अशुभ होता है. मंगलवार के दिन लोहे का सामान खरीदने से घर में पैसों की कमी होती है.

श्रृंगार का सामान
कभी भी मंगलवार के दिन महिलाओं को खास करके सुहागिन स्त्रियों को श्रृंगार का सामान नहीं खरीदना चाहिए. इससे वैवाहिक जिंदगी पर अशुभ प्रभाव पड़ता है.

पूजा करते समय तेज हो जाती है दीपक की लौ, जानिए क्या है इसका संकेत?

सरसों का तेल
मंगलवार के दिन भूलकर भी सरसों का तेल नहीं खरीदना चाहिए और ना ही इसका दान करना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं.

नया घर न लें
अगर आप नया घर खरीदना चाहते हैं तो उसे मंगलवार के दिन ना खरीदें. ऐसा करने से आपको शुभ परिणाम नहीं मिलेंगे.

सदा सुहागिन रहना चाहती हैं तो इस दिन मंगलसूत्र खरीदें स्त्रियां!

फिर मंगलवार को क्या खरीदें
ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर फिर क्या मंगलवार के दिन खरीदें कि वह शुभ हो और हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त हो तो बता दें कि मंगलवार के दिन चमेली का तेल खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. यह खरीद कर भगवान हनुमान जी को समर्पित करने से घर में सुख समृद्धि का माहौल बनता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top