Crow Coming Inside House Meaning: अक्सर आपके घर की छत, दरवाजे या फिर खिड़की पर कौवे या कबूतर जाकर बैठ जाते हैं. कुछ लोग इन्हें तुरंत भगाना शुरू कर देते हैं तो कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो कि यह जानना चाहते हैं कि घर में कौवे का आना किस तरह के संकेत देता है? आज आपको बताएंगे कि घर में कौवे के आने से कौन से संकेत मिलते हैं? इसका आना शुभ होता है या फिर अशुभ?
अगर आप किसी यात्रा पर जाने वाले हैं और उससे पहले आपके घर में कौवे की आवाज सुनाई पड़ जाए. वह आकर बोल दे तो इसका मतलब होता है कि आपकी यात्रा सफल होने वाली है.
अगर किसी के घर की छत पर सुबह सवेरे कौवा आकर कांव-कांव करे तो इसका अर्थ माना जाता है कि घर में मेहमान आने वाला है. यह शुभता से जोड़ा जाता है.
पूजा करते समय तेज हो जाती है दीपक की लौ, जानिए क्या है इसका संकेत?
अगर किसी के घर में झुंड में कौवे आते हैं तो यह अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत होती है क्योंकि कौवे के झुंड का बोलना अनहोनी का संकेत माना जाता है.
अगर किसी के घर की दक्षिण दिशा में कौवा आकर बोलता है तो यह बेहद ही अशुभ होता है. इसका मतलब होता है कि पितृ नाराज हैं और घर में पितृ दोष है.
सदा सुहागिन रहना चाहती हैं तो इस दिन मंगलसूत्र खरीदें स्त्रियां!
अगर घर में आने के बाद कौवा किसी के शरीर पर बैठ जाए तो यह बहुत ही बड़ा अपशगुन माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आने वाले समय में मानसिक तनाव हो सकता है.
घर में आने के बाद अगर कौवा रोटी खाता है तो इस शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब होता है कि कोई मनोकामना पूरी होने वाली है.
अगर किसी के घर में कौवे का अंडा दिखता है तो या बेहद शुभ होता है और इसका अर्थ होता है कि घर में कोई खुशखबरी आने वाली है.
रविवार को गलती से न खरीदें ये सामान, हंसती-खेलती जिंदगी में लग जाएगी आग!
घर की छत बलकार या खिड़की पर आने के बाद कौवा पानी पीता है तो यह शुभ होता है. इसका मतलब होता है कि धन लाभ होने वाला है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.