Son-In-Law Strangled Father-In-Law: ससुर दामाद का रिश्ता बाप-बेटे के रिश्ते की तरह माना जाता है लेकिन ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के रिचपाल गढ़ी गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ससुर की टोका-टाकी से परेशान आकर एक दामाद ने उनकी गर्म पट्टी से गला घोटकर हत्या कर दी.
दरअसल आरोपी शख्स का ससुर उसको शराब पीने से मना करता था और गलत कामों के लिए रोकता था. यह बात उसको पसंद नहीं आई और उसने इतनी बड़ी अपराधी घटना को अंजाम दे डाला. नोएडा पुलिस ने आरोपी दामाद को 10 मार्च को जिला अदालत में पेश कर जेल भेजा.
रात में सोते समय रो पड़ी 7 माह की बच्ची, हैवान बाप ने दीवार पर पटककर मार डाला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव रिचपाल गढ़ी में आरोपी नीतू सिंह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था. नीतू की 11 साल पहले लव मैरिज हुई थी. यही वजह थी कि उसका ससुर से पसंद नहीं करता था. आरोपी नीतू का ससुर परमेश्वर पासवान भी पास में ही रहता था. वहीं, 9 मार्च की रात को आरोपी नीतू परमेश्वर ने एक साथ बैठकर शराब पी. इस दौरान ससुर परमेश्वर ने दामाद नीतू को बहुत अधिक शराब पीने से रोका. इस बात पर वह गुस्सा हो गया और दोनों झगड़ा करने लगे.
घर बुलाकर युवती ने काट दिया आशिक का प्राइवेट पार्ट, फिर मरा समझकर किया यह काम…
बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि आरोपी नीतू ने अपने ही ससुर परमेश्वर पासवान की चोट लगने के बाद बांधी जाने वाली गर्म पट्टी से गला घोंट कर हत्या कर दी. वारदात में प्रयोग गर्म पट्टी को भी बरामद कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Rajasthan: शराबी पिता ने पैसों की खातिर 3 महीने के मासूम को छत से फेंका, मौत
परिवार के साथ करता था मारपीट
पुलिस की माने तो इन दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था. मृतक ससुर परमेश्वर दामाद नीतू की बेतहाशा शराब पीने की आदत से परेशान था. वह बेटी की परवाह करता था. इसी के चलते वक्त उसको आए दिन टोका करता था. इतना ही नहीं आरोपी नीतू कई बार अपने परिवार के साथ मारपीट भी करता था और किसी की रोक-टोक उसे पसंद नहीं आती थी.