Trending Quiz: जब भी कभी आप सोशल मीडिया खोलते हैं तो आपको वहां पर कई बार कुछ रोचक सवाल दिख जाते हैं. यह सवाल इतने ज्यादा इंटरेस्टिंग होते हैं, जो देखने में बड़े ही आसान लगते हैं लेकिन फिर भी इनके जवाब लोगों को पता नहीं होते हैं. कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पास होने के लिए जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पूछे जाते हैं लेकिन अगर आप अपडेट नहीं रहते हैं तो आपको इन सवालों के जवाब नहीं पता होते हैं.
ऐसे में आज आपसे कुछ ऐसे आसान से सवाल पूछेंगे, जिनके जवाब आपको जरूर पता होने चाहिए. अगर आप SSC, रेलवे, बैंकिंग या किसी अन्य प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन सवालों का जवाब पता होना बेहद जरूरी है. अगर आप उनकी तैयारी नहीं भी कर रहे हैं, फिर भी इनके जवाब आपको पता होने चाहिए क्योंकि यह कभी भी आपसे कोई भी पूछ सकता है. इससे आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी.
सवाल 1- एक साल 1919 में महात्मा गांधी ने किस बैंक का उद्घाटन किया था?
जवाब 1- यूनियन बैंक आफ इंडिया.
सवाल 2- कौन सा ऐसा देश है, जहां पर 10 पेड़ लगाने पर व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाती है?
जवाब 2- आपको जानकर हैरानी होगी कि फिलिपींस एक ऐसा देश है, जहां पर अगर कोई नागरिक 10 पेड़ लगता है तो उसे सरकारी नौकरी मिल जाती है.
Youtube से कमाई हुई मुश्किल, चकनाचूर हो सकता है Youtuber बनने का सपना, ध्यान रखें ये चीज
सवाल 3- क्या आप जानते हैं कि एक जीव ऐसा है, जिसे भूकंप आने से पहले ही उसका पता लग जाता है?
जवाब 3- मछली एक ऐसा जीव है, जिसे भूकंप का अंदेशा पहले ही हो जाता है.
सवाल 4- किस देश का हर नागरिक एक सैनिक है?
जवाब 4- इसराइल एक ऐसा देश है, जहां का हर एक नागरिक सैनिक की तरह है.
सवाल 5- किस विटामिन की कमी से मुंह में छाले पड़ जाते हैं?
जवाब 5- विटामिन बी की कमी से इंसान के मुंह में छाले पड़ना शुरू हो जाते हैं और जलन होने लगती है.
सवाल 6- गिलहरी की उम्र कितने साल की होती है?
जवाब 6- एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिलहरी की उम्र 9 साल होती है.
PhonePe, Google Pay को टक्कर देने के लिए उतरा WhatsApp, लॉन्च कर दी यह नई UPI सर्विस
सवाल 7- आसमानी बिजली धरती पर एक सेकंड में कितनी बार गिरती है?
जवाब 7- कई मीडिया रिपोर्ट्स की खबरों के अनुसार, आसमानी बिजली एक सेकंड में करीब सौ बार धरती पर गिरती है.
सवाल 8- मनुष्य के शरीर में आयरन की मात्रा कितनी होती है?
जवाब 8- इसका जवाब बहुत ही चौंकाने वाला है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक इंसान के शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे 1 इंच लंबी कील तैयार की जा सकती है.
सवाल 9- किस पक्षी का घर के अंदर घोंसला बनाना शुभ माना जाता है?
जवाब 9- पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, अगर आपके घर में गौरैया नाम की चिड़िया घोंसला बनाती है तो यह बेहद ही शुभ होता है. इससे घर में सुख समृद्धि और शांति का आगमन होता है.
सवाल 10 – किस देश में लाल अंगूर पाया जाता है?
जवाब 10 – जापान एक ऐसा देश है, जहां लाल अंगूर पाया जाता है.
Disclaimer: Trending Quiz का उद्देश्य आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यहां दिए गए सवाल-जवाब अलग-अलग विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से लिए गए हैं. इनकी पुष्टि Readmeloud नहीं करता है.