किसी की उम्र बढ़ रही है तो किसी को उनके पसंद का लाइफ पार्टनर नहीं मिल रहा है. जो लोग शादी को लेकर परेशान हैं, वो ये उपाय आजमाकर जल्द ही अपने ब्याह की हल्दी लगवाने का मौका पा सकते हैं. जरूरत है तो उन्हें बस इन आसान उपायों को आजमाने की-
शिवलिंग की पूजा है फलदायी
जिन लोगों की शादी में देरी हो रही हो, उन लोगों को शिवलिंग की पूजा जरूर करनी चाहिए. शिवलिंग भोलेनाथ और देवी पार्वती का एकल रूप है. इसकी नियमित पूजा जल्द आपको जीवनसाथी दिलवा सकती है.
छह मुखी रुद्राक्ष
शादी की अड़चनों को दूर करने का यह उपाय अचूक माना जाता है. मान्यता है कि जिनकी शादी न हो रही हो, उन्हें छह मुखी रुद्राक्ष जरूर धारण करना चाहिए. यह बेहद फलदायी होता है.
गुरुवार को करें व्रत
शादी-ब्याह और दांपत्य जीवन से जुड़ी सभी बातों के लिए ब्रहस्पति देव जिम्मेदार होते हैं. इसी लिए इन्हें गुरू भी कहा जाता है. कहते हैं कि गुरुवार के दिन व्रत करके पीले कपड़े पहनें. उसके बाद हल्दी दान करने से शादी में आ रही अड़चनें दूर हो सकती हैं.
बजरंगबली की करें पूजा
कई लोगों को पता नहीं होता है लेकिन जिन लोगों की शादी में देरी हो रही हो, उन्हें मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर और चोला भेंट करना फलदायी होता है.
16 सोमवार के व्रत दिलाएंगे हमसफर
हिंदू धर्म में महादेव बड़े पूजनीय हैं. माना जाता है कि कुंवारी लड़कियों को 16 सोमवार का व्रत रखना चाहिए. इसका असर जल्द दिखाई देता है. शादी की देरी की समस्या खत्म हो जाती है.
पीली वस्तुओं का दान
अपने ही ब्याह की शुभ घड़ी खत्म करने के लिए कुंवारे लड़के-लड़कियों को गुरुवार के दिन पीली वस्तुओं जैसे केले, पीली मिठाई, हल्दी का दान जरूर करना चाहिए. यह इस समस्या को जल्द खत्म करता है.
महादेव की आराधना
शादी की देरी झेल रही लड़कियों को सोमवार के दिन विशेष शिव पूजा करनी चाहिए. महादेव को 5 नारियल इस दिन अर्पित करने चाहिए. यह उपाय काफी कारगर है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Comments are closed.