vastu tips

इस दिशा में हो घर का मुख्य दरवाजा, हमेशा तरक्की करेंगे परिवार के लोग!

Which Direction Is Best for House Main Gate: कहते हैं कि घर की तरक्की में घर का मुख्य द्वार बहुत ज्यादा महत्व रखता है. वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार को काफी अहम बताया गया है. अगर आप इसे सही दिशा में बनवाते हैं तो इसे सकारात्मक ऊर्जा ही घर के अंदर प्रवेश करती है. घर के मुख्य द्वार को लेकर के लोगों में कई तरह की भ्रांतियां फैली रहती हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि किस दिशा की तरफ बनवाया गया घर का मुख्य द्वार सही होता है?

बता दें कि वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर के मुख्य द्वार को हमेशा उत्तर, उत्तर-पूर्व, पश्चिम या फिर पूर्व दिशा में बेहतर माना गया है. घर के मुख्य द्वार में एंट्री के लिए यह दिशाएं बेहद शुभ होती हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मुख्य दरवाजे को हमेशा घर के अन्य दरवाजा की तुलना में बड़ा बनवाना चाहिए. इसके साथ ही यह घड़ी की दिशा में भी खुलना चाहिए.

पिछले जन्म के कर्मों और पापों से ऐसे मिलेगी मुक्ति! कट जाएंगे सारे कलेश

हो सके तो घर के मुख्य दरवाजे को बाकी दरवाजा से बड़ा और लकड़ी का ही बनवाएं. यह काफी शुभ माना जाता है.

ध्यान रखें कि कभी भी घर का मुख्य दरवाजा क्षतिग्रस्त या टूटा नहीं होना चाहिए. ऐसा करने से घर में धन की कमी होती है.

अगर घर में मुख्य दरवाजा टूटा या खराब है तो इसे घर में वास्तु दोष पैदा होता है और नकारात्मकता आती है.

Vastu Tips: पैसा-प्रमोशन-खुशियां सब दिलाएगा एलोवेरा का पौधा, यहां जानिए लगाने का सही तरीका

ध्यान रखें कि घर के मुख्य द्वार पर नेम प्लेट का उतना ही महत्व होता है. जितना कि इसकी दिशा घर के मुख्य द्वार पर नेम प्लेट वास्तु के हिसाब से ही लगाएं और यह काफी आकर्षक भी होनी चाहिए.

घर के मुख्य द्वार पर हमेशा मनी प्लांट जैसे पौधे को सजाना काफी अच्छा माना जाता है. इसे लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और यह घर के लिए भी शुभ होता है.

Vastu Shastra: इस दिशा में बैठकर भोजन करना होता है अशुभ, घेर लेती हैं बीमारियां

घर के मुख्य द्वार को हमेशा आकर्षक रंगों से ही पेंट करवाएं. यह घर में सकारात्मक लाता है. घर के सदस्यों की तरक्की के लिए मुख्य द्वार का रंग भी काफी मायने रखता है. हो सके तो घर का मुख्य द्वार बनवाते समय वस्तु का खास ध्यान रखें.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top