Which Boys Do Girls Not Like: दोस्ती इस दुनिया का सबसे प्यारा और अटूट रिश्ता माना जाता है. इसमें दो शख्स न केवल एक-दूसरे की आदतों को समझते हैं बल्कि उन्हें पसंद ना पसंद भी करते हैं. दोस्ती में दो लोग एक दूसरे के साथ अपनी भावनाओं को शेयर करते हैं. दोस्ती किसी भी जेंडर में हो सकती है कई बार लड़का-लड़का दोस्त होते हैं तो कई बार लड़का लड़की भी दोस्त होते हैं लेकिन जब बात लड़का लड़की की आती है तो लड़कों की कुछ आदतों की वजह से लड़कियां उनके दोस्त बनना पसंद नहीं करती हैं. इनकी वजह से उनके रिश्तों में दरार आ जाती है.
आज आपको लड़कों की ऐसी खराब आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें समय रहते उन्हें सुधार लेना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो शायद ही आपके फ्रेंड सर्कल में कोई लड़की हो.
गैर जिम्मेदाराना
लड़कियों को वह लड़के बिल्कुल पसंद नहीं आते, जो की गैर जिम्मेदार होते हैं. जो लड़के अपनी गर्लफ्रेंड या फिर दोस्त की जिम्मेदारी उठाने में बहुत ज्यादा झिक-झिक करते हैं, उन्हें लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं.
साफ-सफाई न रखने वाले
कुछ लड़कों की आदत होती है कि वह अपना रूम कभी सेट करके नहीं रखते हैं. उनके कपड़े फैले रहते हैं. सारी चीजों में कहीं ना कहीं गंदगी भरी होती है. लड़कियों को ऐसे लड़के बिल्कुल पसंद नहीं आते हैं, जो कि अपने कमरों के साथ-साथ कपड़े को भी अस्त-व्यस्त रखते हैं. वह ऐसे लड़कों से दूरी बनाना पसंद करती हैं.
डिस-रिस्पेक्ट करने वाले
कुछ लड़कों की आदत होती है कि वह छोटी-छोटी बातों पर सामने वाले पर चिल्लाना शुरू कर देते हैं. फिर वह चाहे उनको उनके लुक्स को लेकर हो, उनकी बातों को लेकर हो या फिर किसी और बात को लेकर. ऐसे में जो लड़के लड़कियों के डिस-रिस्पेक्ट करते हैं. लड़कियां उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करतीं.
दूसरी लड़कियों को ताड़ने वाले
लड़कियां चाहे दोस्ती में हो या किसी रिलेशनशिप में वह कभी नहीं चाहती कि उनका दोस्त किसी दूसरी लड़की से फ्लर्ट करें. ऐसे में अगर आप किसी लड़की को गर्लफ्रेंड बनना चाहते हैं या दोस्त बनना चाहते हैं तो उसके सामने भूलकर भी किसी और लड़की के बारे में ज्यादा बात ना करें.
Note: जरूरी नहीं की ऊपर बताई गई सारी बातें सच हो लेकिन काफी हद तक इन्हें नकारा भी नहीं जा सकता है. लड़कों की कुछ बुरी आदतों की वजह से लड़कियां उन्हें नजरअंदाज करने लगते हैं. इसके कारण उनकी दोस्ती में दरार पैदा हो जाती है.