kabutar ka pankh

बालकनी में आया कबूतर बदल सकता आपका भाग्य, जानिए कैसे?

Pigeon Feather For Money: अक्सर आपने देखा होगा कि आपके घर में या फिर घर की बालकनी में अलग-अलग तरीके के पक्षी आते हैं. किसी के घर के बालकनी में गौरैया आती है तो किसी के बालकनी में तोता आते हैं लेकिन अगर आपकी बालकनी में कबूतर आता है तो उसे गलती से भी मत भगाइए.

अगर आप उसे भगाते हैं तो समझिएं कि आप अपने भाग्य को भगा रहे हैं. यह पढ़कर आपको थोड़ा हैरानी लग रही होगी लेकिन आज आपको बताएंगे कि किस तरह से कबूतर की वजह से आपकी जिंदगी बदल सकती है, आप रातों-रात मालामाल हो सकते हैं.

क्यों अशुभ है घर से बाहर निकलते समय खाली बाल्टी का दिखना? जानें उपाय

बता दें कि अगर आपके घर में कबूतर आता है और उसका पंख आपको मिल जाता है तो समझ जाइए कि आपकी किस्मत खुलने वाली है. घर में कबूतर का पंख मिलने का क्या-क्या मतलब होता है, चलिए बताते हैं-

अगर कभी आपको अपने घर में कबूतर का पंख कहीं पर मिल जाए तो यह बेहद शुभ संकेत माना गया है. इसका मतलब होता है कि लंबे समय से आ रहा संकट घर से दूर होने वाला है या अगर कोई नई परेशानी आने वाली भी है, तो भी वह दूर हो जाएगी.

सपने में गाय को देखने का मतलब, जानें कब शुभ, कब अशुभ?

हिंदू धर्म में कबूतर को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. अगर किसी के घर में अचानक कबूतर का पंख मिलता है तो यह बताता है कि आपके घर में स्वयं माता लक्ष्मी निवास करती हैं और उनकी कृपा से आपके घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक रहेगी. अचानक कबूतर के पंख का मिलना धन लाभ का संकेत माना जाता है.

अगर आपके घर में कबूतर का पंख मिलता है तो इसका मतलब है कि आपके घर परिवार में सकारात्मक का संचार हो रहा है. जल्द ही आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. अगर कबूतर का पंख सबूत है तो समझ जाइए कि वह बहुत ही शुभ फलदाई हो सकता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top