Popular Youtubers Net Worth: आज कल सोशल मीडिया लोगों के मनोरंजन का सबसे बेहतरीन जरिया बन चुका है. सोशल मीडिया पर अपना टैलेंट दिखाकर लोग आजकल दमदार कमाई कर रहे हैं. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा हो गई है कि वह हर महीने लाखों करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. बीते कुछ सालों में यूट्यूब पर क्रिएटर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं लेकिन कुछ नहीं हो पाए लेकिन लंबे अरसे से कुछ यूटयुबर्स का सोशल मीडिया पर डंका बजता है. दरअसल उनके अलग-अलग तरीके के कंटेंट लोगों को खूब पसंद आते हैं.
अगर यूट्यूबर्स या फिर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का जिक्र हो तो सबसे पहले लोगों के दिमाग में भुवन बाम और कैरी मिनाटी का नाम तो जरूर आता है. आज आपको भारत के एक से बढ़कर एक धुरंधर यूट्यूबर्स की कमाई के बारे में जानकारी देंगे. आज आपको पता चलेगा कि आपके चहेते सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स की नेटवर्थ कितनी है? कुछ की नेटवर्थ तो इतनी ज्यादा है कि आपके होश ही उड़ जाएंगे.
भुवन बाम
भारत के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर की बात की जाए तो उसमें भुवन बाम का नाम जरुर लिया जाता है. वह अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं. माना जाता है कि वह भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर में से एक हैं. भुवन बाम का यूट्यूब चैनल ‘बीबी की वाइंस’ के नाम से काफी पॉपुलर हो चुका है. यूट्यूब पर उनके 26.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. बीते साल की GQ रिपोर्ट के अनुसार, भुवन बाम की नेटवर्थ 122 करोड़ रुपये है.
Business Idea: खाली छत या जमीन भी उगल सकती है लाखों, इस आइडिया से हर महीने करेंगे तगड़ी कमाई
कैरी मिनाटी
भारत के पॉपुलर यूट्यूबर की बात की जाए तो कैरी मिनाटी का नाम जरूर आता है. कैरी मिनाटी का असली नाम अजय नागर है और यूट्यूब पर उनके 40 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. कैरी मिनाटी अपने वीडियो में रोस्ट वीडियो बनाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, कैरी मिनाटी की नेटवर्क 50 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है.
आशीष चंचलानी
फनी वीडियो बनाने के लिए मशहूर आशीष चंचलानी ने कई फिल्मों में भी काम किया है लेकिन यूट्यूब से उनकी तगड़ी कमाई होती है. यूट्यूब पर आशीष चंचलानी को 30 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आशीष चंचलानी की कुल संपत्ति 40 करोड़ से ज्यादा बताई गई है.
अमित भड़ाना
कॉलेज के दिनों से ही यूट्यूब से जुड़ जाने वाले अमित भड़ाना ने साल 2012 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था हालांकि उन्हें सफलता हासिल करने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगा. साल 2017 में जब उन्होंने ‘एग्जाम्स भी लाइक’ और ‘बोर्ड प्रिपरेशन भी लाइक’ का वीडियो बनाया तो वह खूब वायरल हुआ. कॉमेडी वीडियोज बनाने के लिए पॉपुलर अमित भड़ाना की 24 फिल्म ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और रिपोर्ट के अनुसार उनके नेटवर्क 58 करोड़ रुपये है.
टेक्निकल गुरुजी
भारत के सबसे पॉपुलर यूट्यूब में शामिल टेक्निकल गुरुजी की शुरुआत 2015 में हुई थी. यह चैनल गौरव चौधरी का है. यूट्यूब पर उन्हें 23 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार गौरव चौधरी की कुल संपत्ति 356 करोड़ रुपये है.