musalmano ki dadhi ka rang

ज्यादातर मुसलमानों की दाढ़ी का रंग लाल क्यों होता है? जानें वजह

Muslims Red Color Beard: अक्सर आपने देखा होगा कि ज्यादातर मुसलमानों की दाढ़ी का रंग लाल होता है. दरअसल इस्लाम धर्म में दाढ़ी को रखना सुन्नत का काम माना जाता है. जिन मुसलमानों की लंबी दाढ़ी होती है, यह उनके लिए ब्रह्मचर्य का प्रतीक मानी जाती है.

वैसे तो इस्लाम धर्म में दाढ़ी बड़ी करने को लेकर के अलग-अलग मत हैं. कहते हैं कि दाढ़ी रखने से शख्स काफिरों से अलग दिखते हैं और साथ ही कुछ लोग दाढ़ी को रखना पैगंबर मोहम्मद के आदेशों पर अमल करना मानते हैं.

घर पर आए ‘नकारात्क मेहमान’ को पहचानने के आसान तरीके

कुछ मुस्लिम ऐसे भी होते हैं, जो की दाढ़ी को लाल या नारंगी रंग में रंग लेते हैं. इतना ही नहीं, इसके पीछे वे लोग प्राकृतिक रंग विधि का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि पैगंबर मोहम्मद ने भी ऐसा किया था हालांकि इस्लाम धर्म में ऐसी कोई भी धार्मिक मान्यता का जिक्र नहीं है.

कहा जाता है कि दाढ़ी को रंगने को लेकर के सबके अपने निजी फैसला हो सकते हैं. इस्लाम धर्म में दाढ़ी रखने को लेकर कोई भी नियम नहीं है. कुछ लोग सौंदर्य के चलते बालों और दाढ़ी पर रंग चढ़ाते हैं.

दाढ़ी बड़ी करने को इस्लाम धर्म प्रोत्साहित करता है. वहीं, इसकी लंबाई और रंग को लेकर के किसी तरह के खास नहीं दिशा निर्देश नहीं हैं.

लंबे समय तक चलेगा घर का गैस सिलेंडर, यूज करते समय आजमाएं ये ट्रिक्स

कई सारे फिल्मों, सीरियल्स, टीवी में मुस्लिम कैरेक्टर्स को लाल दाढ़ी के साथ पर्दे पर दिखाया जाता है. ऐसे में लोगों के मन में यह धारणा बन जाती है कि ज्यादातर मुस्लिम ऐसे दिखते हैं जबकि यह सही नहीं है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top