Viral Video: डांस का नाम सुनती ही एक तरफ जहां कुछ लोग मुंह बना लेते हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो डांस का नाम सुनते ही खुद को रोक तक नहीं पाते हैं. इनके अंदर डांस का ऐसा कीड़ा होता है कि कई बार तो ये लोग न तो जगह देखते हैं और न ही माहौल, उनके अंदर डांस तो ऐसे निकल कर आता है, जैसे कि किसी इंसान के अंदर छिपा बैठा भूत.
कहते हैं कि अगर आपका मूड ठीक नहीं है तो या फिर तो आप मनपंसद गाने सुनें नहीं तो फिर पसंदीदा गाना बजाकर डांस करें. कई बार तो कुछ लोगों का डांस देखकर भी मन को काफी सुकून मिलता है. आजकल इंटरनेट के चलते लोगों को सोशल मीडिया पर तरह-तरह के डांस देखने को मिलते हैं.
यह भी पढे़ं- जूनियर रश्मिका मंदाना का ‘सामी-सामी’ गाने पर दिलकश अंदाज, वीडियो हुआ वायरल
लड़के-लड़कियों के डांस की वीडियो तो वायरल होती रहती हैं लेकिन आजकल की बहुएं भी कम नहीं हैं. जी हां, घूंघट काढ़कर ऐसे ठुमके लगाती हैं कि देखने वाले के ही होश उड़ जाएं. जी हां, यकीं तो नहीं होगा लेकिन यह सच है. अब भाई परिवार वालों के सामने अगर मनचाहा डांस न भी कर पाएं तो क्या ही हो? पर जिसके अंदर डांस करने की आग लगी हो उसे रोका भी तो नहीं जा सकता है.
इसी तरह से आपको आज एक नई नवेली बहू का डांस दिखाते हैं जो कि इतने शानदार ठुमके लगाती है कि आपकी नजर ही नहीं हटेगी. डांस की खास बात तो यह है कि यह बहू डांस में कतई जहरीले ठुमके लगाती है लेकिन कहीं पर भी वह अपने सिर से घूंघट को नहीं उतरने देती है.
यह भी पढे़ं- पाकिस्तानी हसीना का इंडियन डांस, कहीं खो न दें Video देखने का चांस
हरियाणवी गाने ‘राज्जी बोल जा’ पर नई बहू का यह डांस बेहद ही शानदार है, जिसे देखकर लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि भाभी ने मर्यादा को ध्यान में रखकर बेहतरीन डांस किया है. कई लोगों ने तो दुल्हन को सपना चौधरी से भी बेहतरीन डांसर बता दिया. बता दें कि नई बहू का यह डांस KNJ बीट्स डांस नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. एक साल में वीडियो पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. कई लोगों ने बहू से पूछा है कि क्या घरवाले जरा भी डांस नहीं करने देते.
यह भी पढे़ं- किन्नर खुशी शेख के जहरीले ठुमकों पर फिदा हुआ सोशल मीडिया, वीडियो देख कट रहा बवाल

