ओल्ड इस गोल्ड तो आपने सुना ही होगा… लेकिन जरा सोचिए कि कोई खूबसूरत लड़की किसी पुराने गाने को ऐसे रिक्रिएट कर दे कि वह ट्रेंड ही बन जाए, तो ऐसे में आप उसका डांस देखे बिना कैसे रह पाएंगे.
जी हां, आज कल सोशल मीडिया पर एक गाना बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. फ़िल्म नागिन का गाना और लता मंगेशकर जी के सुरों से सजे इस गाने पर डांस करके पाकिस्तान की एक कली ने सारी महफिलें लूट ली हैं. मेरा दिल ये पुकारे आजा…मेरे गम के सहारे आजा गाने पर ठुमके लगाने वाली इस पाकिस्तानी हसीना का नाम आयशा है और वह लाहौर की रहने वाली हैं.
ग्रीन कलर के सलवार सूट में मेरा दिल ये पुकारे आजा पर डांस करती आयशा किसी हूर की परी से कम नहीं लग रही हैं. चेहरे पर सादगी और एक प्यारी स्माइल के साथ जिस तरह से आयशा ने डांस मूव्स किये हैं, उसने न केवल पाकिस्तान बल्कि इंडियन लोगों के दिलों में जगह बना ली है. आयशा यह डांस किसी फंक्शन में कर रही हैं और आस-पास काफी सारे लोग मौजूद हैं. आयशा के डांस मूव्स देखकर आप उनके दीवाने हो जाओगे.
वैसे तो सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है लेकिन पिछले 4-5 दिनों से आयशा के डांस वीडियो ने जमकर लोगों के दिलों को लूटा है और उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है.
देखिए आयशा का दमदार डांस
एक पाकिस्तानी लड़की का हिंदुस्तानी गाने पर डांस का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि आयशा इंस्टाग्राम से ज्यादा टिक-टॉक पर एक्टिव रहती हैं. वहीं जैसे ही आयशा का यह वीडियो वायरल हुआ है, तब से वह इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हुई हैं. आयशा के इंस्टाग्राम पर 311 हजार से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं.
आएशा के डांस के लड़के ही नहीं लड़कियां और बुजुर्ग भी फैन हो रहे हैं. लड़कियां तो आयशा के स्टाइल को कॉपी कर ही रहीं हैं, वहीं लड़के खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक नए आयशा के इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा है कि मैं भी पहले कराची में रहता था लेकिन बंटवारे के बाद इंडिया आ गया. अब मुझे वापस अपने मुल्क जाना है.
Comments are closed.