Viral Video: हरियाणवी गानों की धमक ही अलग होती है. भले ही लोगों को हरियाणवी भाषा बोलना ना आता हो लेकिन जहां कहीं भी इस भाषा में गाने बजते हैं, लोगों के पैर अपने आप ही थिरकना शुरू हो जाते हैं. उनका दिल दिमाग सब मतवाला हो जाता है. हरियाणवी गानों पर डांस करके आजकल लोग जमकर पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं.
कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें देवरानी-जेठानी ने एक हरियाणवी गाने पर ऐसा गदर डांस किया है कि लोग उनकी तारीफ कर उठे हैं. चेहरे पर घूंघट ओढ़कर दोनों ने एक-दूसरे को ऐसे दमदार टक्कर दी है कि लोगों की नजरें उन पर से हट नहीं पा रही हैं. उनमें भी सबसे ज्यादा मजेदार भाभी वह लग रही हैं, जिन्होंने गुलाबी साड़ी पहन रखी है.
Viral Video: दुल्हन की बहनों पर भारी पड़े दूल्हे राजा, धमाकेदार डांस से लूट ली सारी महफिल
गुलाबी साड़ी वाली भाभी ने डांस करते समय जिस तरह से कूद-कूद कर ठुमके लगाए हैं. वह देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा गई है. इस डांस वीडियो को यूट्यूब चैनल KNJ बीट्स नाम के अकाउंट से 2023 में रिलीज किया गया था. जब तक यह खबर लिखी गई, तब तक इस 19 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है- सपना चौधरी के बलम गाने पर भाभियों ने किया जोरदार डांस.
वीडियो करीब 3:30 मिनट का है और इसमें घर की छत पर दो भाभियां नजर आ रही हैं. एक ने बैंगनी रंग की साड़ी पहन रखी है तो दूसरी ने गुलाबी रंग की साड़ी में अपने डांस का टैलेंट दिखाया है. दोनों भाभियों ने चेहरे पर घूंघट डाल रखा है. वीडियो के बैकग्राउंड में रुचिका जांगिड़ और आशु ट्विंकल का बेहतरीन सुपरहिट गाना बलम बज रहा है. दोनों ने अपने-अपने अंदाज में इस गाने पर ऐसे कातिलाना ठुमके लगाए हैं कि दोनों की फुर्ती देखकर के अच्छे-अच्छे हैरान रह जाएंगे.
अकेले में देखी जाती हैं भोजपुरी सिनेमा की 8 हीरोइनों की Videos, सनी लियोन भी फेल
वैसे तो अपने देवरानी जेठानी को तानों में एक दूसरे को टक्कर देते देखा होगा लेकिन इन दोनों भाभियों ने एक दूसरे को डांस में ऐसी कड़ी टक्कर दी है कि समझ नहीं आ रहा है कि किसकी तारीफ करें और किसको छोड़ें? बता दें कि बलम गाने की म्यूजिक वीडियो में असल में सपना चौधरी हैं और कई यूजर्स ने तो इन दोनों की तुलना ही सपना चौधरी से कर दी है. फिलहाल यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.









