bhojpuri popular actress main

अकेले में देखी जाती हैं भोजपुरी सिनेमा की 8 हीरोइनों की Videos, सनी लियोन भी फेल

Bhojpuri Glamorous Actresses: भोजपुरी सिनेमा का नाम लेते ही न जाने कितने लोगों के दिल धड़क जाते हैं. दरअसल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी खूबसूरती और कातिलाना फिगर के लाखों करोड़ों लोग दीवाने हैं. मजेदार बात तो यह है कि यह हीरोइने अपने ग्लैमरस अंदाज से बॉलीवुड ही नहीं, कई हॉलीवुड हीरोइनों को भी टक्कर देती नजर आती हैं. इन हीरोइन की फैन फॉलोइंग लाखों करोड़ों में है.

आज आपको भोजपुरी सिनेमा की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके वीडियो न केवल जवान बल्कि बूढ़े बुजुर्ग भी अकेले में देखना पसंद करते हैं-

1 namrata malla

नम्रता मल्ला
नम्रता मल्ला को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सनी लियोन कहा जाता है. उन्होंने एक से बढ़कर एक आइटम नंबर्स पर डांस करके लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली है. नम्रता मल्ला हद से ज्यादा बोल्ड हैं और अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को घायल करती रहती हैं.

स्कूली ड्रेस में लड़के ने दिखाए लड़कियों से लटके-झटके, लोग बोले- मर्द जात की तरफ से सॉरी

2 neha malik

नेहा मलिक
भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक भी अपने सिजलिंग औरग्लैमरस अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं. आए दिन वह अपने कातिलाना हुस्न की तस्वीरें इंटरनेट पर चाहने वालों के साथ शेयर करती हैं.

3 rani chatterjee

रानी चटर्जी
भोजपुरी सिनेमा की जाने वाली हीरोइनों में रानी चटर्जी का नाम भी आता है. उन्हें वहां की दबंग एक्ट्रेस के नाम से पहचाना जाता है. फिल्म ससुरा बड़ा पइसा वाला से भोजपुरी सिनेमा में धमाल मचाने वाली रानी चटर्जी की फिल्मों और गानों दोनों को ही लोग खूब पसंद करते हैं.

4 akshara singh

अक्षरा सिंह
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा चलाया है. उनकी केमिस्ट्री पवन सिंह और निरहुआ के साथ-साथ खेसारी लाल यादव के साथ भी जमकर पसंद की जाती है. अक्षरा सिंह के गानों को लोग खूब देखना पसंद करते हैं.

5 trishkar madhu

त्रिशाकर मधु
भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु भी लोगों के बीच जमकर पॉपुलर हैं. खास बात तो यह है कि इनका एक एमएमएस भी लीक हो चुका है, जिसके चलते वह चर्चाओं में आ गई थी.

6 monalisa

मोनालिसा
अंतरा विश्वास यानी की एक्ट्रेस मोनालिसा को भोजपुरी सिनेमा की जान कहा जाता है. अपने कर्वी फिगर और कतलाना अदाओं से लोगों को दीवाना बनाए रखने वाली मोनालिसा न केवल भोजपुरी सिनेमा में एक्टिव हैं बल्कि हिंदी टीवी सीरियल पर भी अपने काम का डंका बज रही हैं. सोशल मीडिया पर इन्हें देखना लोग खूब पसंद करते हैं.

7 kavya

काव्या सिंह
भले ही भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस काव्या सिंह ने कुछ समय पहले ही डेब्यू किया है लेकिन इसके बावजूद वह खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं और इसके चलते वह काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. उन्हें देखना लोग खूब पसंद करते हैं.

Viral Video: रो रहे बच्चों को सेकेंडों में ऐसे करवाएं चुप, लोग बोले- गजब की निंजा टेक्निक है यार

8 prachi singh

प्राची सिंह
भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस एक्ट्रेस में प्राची सिंह का नाम भी आता है और उन्होंने अपने हुस्न और कर चलना अदाओं से लोगों का दिल जीत रखा है. उनके गानों को भी लोग देखना खूब पसंद करते हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top