Viral Video: सभी जानते हैं कि देसी मम्मियां जब भी नाराज होती हैं तो वह बच्चों को पीटने के लिए केवल छड़ी का सहारा नहीं लेती हैं. गुस्से के समय उनके हाथ में जो आ जाए, वह उसी से अपने बच्चों पर हमला बोल देती हैं. यही वजह है कि भारतीय मम्मियों से बच्चे हमेशा डर कर रहते हैं. खास करके उनकी चप्पल जूते और बेलन से.
अगर वह गुस्सा हैं तो कोई भी उनके सामने आना पसंद नहीं करता है क्योंकि सभी जानते हैं कि मां… मां होती है और वह अपने बच्चों को सुधारने के लिए किसी भी चीज से हमला कर सकती हैं लेकिन जरा सोचिए कि मां गुस्से में जी जूते-चप्पल का इस्तेमाल कर रही हैं. वह अगर लोहे का निकल जाए तो बच्चों का हाल क्या होगा? यह सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं लेकिन आज आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसकी हकीकत देखकर के आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
अपनी शादी में पागलों की तरह नाचने लगा दूल्हा, दुल्हन का हंस-हंस कर हुआ बुरा हाल
दरअसल, एक इंसान ने लोहे का जूता बना दिया है हालांकि कई लोग यह भी कह रहे हैं कि यह जूता सालों साल चलने वाला है और यह खराब नहीं होगा. लोहे के बने जूते को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. बता दें यह वीडियो shakirbatli नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. शाकिर एक वेल्डर हैं.
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह लोहे का जूता बना रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि सबसे पहले वह लोहे की प्लेट लेकर उसके ऊपर अपने पैरों का नाम मार्क करते हैं और फिर उस निशान को काटकर अलग करते हैं. लोहे को घिसा जाता है फिर लोहे के ऊपर दूसरा टुकड़ा लगाया जाता है और जूते का अगला हिस्सा भी बनाया जाता है. वीडियो में आप आगे देखेंगे कि शाकिर लोहे के टुकड़ों को एक के बाद एक असेंबल करता है और वह पूरे जूते को तैयार करता है. जूते का डिजाइन भी गजब का है हालांकि वीडियो देखने के बाद आप इस बात का अंदाजा शायद लगा पाए कि जूते का वजन कितना होगा?
Video: ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर लड़की ने किया कमरतोड़ डांस, अदाओं पर लोग फिदा
शायद यही वजह रही होगी कि शकीरा ने जूते को पहनकर नहीं दिखाया हालांकि इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने गलत कमेंट करते हुए लिखा- गलती से भी मां के हाथ में नहीं जाना चाहिए. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- गर्मी में बहुत ठंडक देगा. एक यूजर ने तो लोहे का जूता देखकर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- पूरी जिंदगी गिर जाएगी. अब जूता नहीं घिसेगा. वीडियो पर सबसे मजेदार कमेंट करते हुए एक लड़की ने लिखा है- यह मेरी बहन के लिए सही रहेगा क्योंकि कभी नहीं टूटेगा बहुत तोड़ती है चप्पल. फिलहाल इस वीडियो को 262 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और जमकर इस पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.