dynamite drink

अतरंगी स्टाइल में लड़के ने बनाई ड्रिंक, लोग बोले- ‘डॉली चायवाला का उस्ताद आ गया’

Viral Video: आजकल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए एक से बढ़कर एक पैंतरे अपनाते हैं. कोई सिंगिंग करता है तो कोई डांस करता है. कोई हंसाने की कोशिश करता है तो कोई ज्ञान देता है. वहीं, आजकल तो हर कोई इंटरनेट पर वायरल होने के लिए अपने टैलेंट को दिखाने से पीछे नहीं हटता है. इस लिस्ट में शामिल हुआ था नाम डॉली चायवाला का. हैरानी के बाद तो यह है कि डॉली चाय वाला की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि वह अब करोड़ों में खेलते हैं.

बूढ़े चाचा ने रचाई बेटी की उम्र की लड़की से शादी, कमेंट्स पढ़कर फूल जाएगा पेट

वहीं, आज आपको जो वीडियो दिखाएंगे, उसमें एक लड़के ने इस तरह से सोडा बनाया है कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. उसका स्टाइल देखकर के आपको प्रोफेशनल बारटेंडर की याद आ जाएगी. ऐसा लगेगा कि आप किसी फिल्मी सीन को देख रहे हैं. एक हाथ में गिलास लेकर दूसरे में बोतल लेकर के हवा में उसने ऐसे सोडे के झाग उड़ाए हैं कि देखने वाले अपने दांतों तले उंगली दबा ले रहे हैं. इस लड़के ने जिस तरीके से सोडा बनाया है, वह देख करके लोग हैरान हैं.

दूध के साथ कोला-सोडा मिलाकर एक मजेदार कॉकटेल बना रहा है. यह लड़का जिस स्टाइल को अपनाता है, वह देखकर हर किसी के मुंह से यह निकल रहा है कि यह तो डॉली चायवाला का उस्ताद है हालांकि इस लड़के का वीडियो शेयर किया है इंडिया घूमने आए एक फॉरेनर ने. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का सोडे के गिलास को हवा में उछाल रहा है और फिर उसे एक के ऊपर एक रखकर बिना गिरे हिला रहा है. मजेदार सीन तो तब आता है जब आप देखेंगे कि वह दूध और कोला को मिलाता है. इस दौरान ऐसा झाग उठता है कि देखने वाले शॉक्ड हो जाएंगे. लड़का जब सोडे में दूध मिलाता है तो वह बिल्कुल डॉली चायवाला की तरह अतरंगी शैली अपनाता है.

स्वर्ग सी सुंदर हैं माउंट आबू की ये जगहें, एक बार जरूर करें विजिट

वीडियो देखने के बाद लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि यह अजीबोगरीब ड्रिंक कौन सी है? दरअसल दूध-कोला को एक साथ मिलाने का कोई सोच भी नहीं सकता है लेकिन इस लड़के ने अलग-अलग फ्लेवर के सोडे मिलाकर के एक नई तरह की ड्रिंक बना दी है. इस ड्रिंक को ज्यादातर लोग डायनामाइट ड्रिंक कह रहे हैं. दरअसल पश्चिम बंगाल में दूध कोला का चलन काफी पुराना माना जाता है. इस वीडियो को इंटरनेट पर इतनी तेजी से पसंद किया गया कि इसे लाखों लोगों ने देखा और कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया. वीडियो देखने के बाद लोग इस पर खूब मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top