parineeti chopra main

द लीला पैलेस में राघव चड्ढा की दुल्हनियां बनेंगी परिणीति चोपड़ा, देखिए आलीशान महल की तस्वीरें

Raghav Chaddha and Parineeti Chopra Wedding: आखिरकार वह दिन आ ही गया, जिसका परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के फैंस इंतजार कर रहे थे. जी हां, बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा यह दोनों ही 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में एक दूसरे के होने जा रहे हैं. राजनीति और फिल्मी जगत का यह अनोखा बंधन उदयपुर के लीला पैलेस में बंधेगा.

जानकारी के मुताबिक, यह दोनों ही अपने परिवार, रिलेटिव्स और मेहमानों की मौजूदगी में 7 फेरे लेंगे. बता दें कि राघव चड्ढा भले ही फिल्मी जगत से नहीं जुड़े हैं लेकिन राजनीति की जगत में उनकी काफी तगड़ी पहचान है. बेहद ही कम उम्र में सांसद जैसा महत्वपूर्ण पद पा जाने वाले राघव चड्ढा की फिटनेस और गुड लुकिंग स्टाइल के लाखों लोग दीवाने हैं. वहीं बॉलीवुड की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने चुलबुल पर खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

parineeti chopra 1

आपको बता दें कि राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा जी शानदार महल में सात फेरे लेने जा रहे हैं, उस जगह की तस्वीरें आपका दिल जीत लेंगी. जानकारी के मुताबिक, इन दोनों ने अपने वेडिंग वेन्यू के तौर पर उदयपुर के द लीला पैलेस को चुना है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर उन्होंने राजस्थान में इतने सारे पैलेस होने के बावजूद इसी जगह को क्यों चुना तो चलिए आपको बताते हैं. बताया जा रहा है कि उदयपुर का दलीला पैलेस प्रकृति की हरी भरी गोद में है. यह चारों तरफ से पिछोला झील और अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है.

parineeti chopra 2

कपल ने हनीमून पर बनाया प्राइवेट Video, गलती से दब गया शेयर बटन, करोड़ों लोग देख रहे

आपको बता दें कि इस होटल के महाराजा और रॉयल सुइट्स काफी महंगे और खास हैं. यह दोनों ही इतने ज्यादा बड़े हैं कि उनके बराबर लोग अपने बंगले बना सकते हैं. रॉयल सुइट्स में सबसे सुनहरा गुंबद है. इस पर शीशे से बना टिकरी आर्ट है. यह मेवाड़ की संस्कृति को दर्शाता है. आर्ट वर्क दीवारों और बालकनी पर भी देखा जा सकता है.

parineeti chopra 3

बता दें कि होने वाले दूल्हा दुल्हन 24 सितंबर को 7 फेरे लेंगे, वहीं, पिछोला झील के बीच स्थित होटल ताज में राघव चड्ढा की सेहरा बंदी की जाएगी यानी की होटल ताज से ही राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए निकलेंगे.

Video: सोफिया अंसारी ने कैमरे के सामने ही बदल डाले कपड़े, लोग बोले- वाह! क्या नजारा है

parineeti chopra 4

बताया जा रहा है कि राघव चड्ढा ना तो घोड़ी चढ़ेंगे और ना तो कार से जाएंगे यानी कि दूल्हे राजा राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए नाव से जाएंगे. इसको लेकर के तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इन नावों पर मेवाड़ की संस्कृति देखने को मिलेगी. नावों को काफी भव्य तरीके से सजाया जाएगा.

parineeti chopra 5

होटल लीला पैलेस पिछोला झील के पास ही स्थित है. इसकी सुइट्स से ही होटल ताज सिटी पैलेस और झील को देखा जा सकता है. बता दें कि दूल्हा दुल्हन के अलावा जो मेहमानों के लिए सुइट्स बुक किए गए हैं, वह भी काफी स्टाइलिश और खूबसूरत बने हैं.

सपना चौधरी को छोटी बच्ची ने गदर डांस से चटा दी धूल, Video हो गया वायरल

parineeti chopra 6

होटल लीला पैलेस में तीन स्पेशल वेडिंग वेन्यू हैं, मेवाड़, मेवाड़ टेरिस और मारवाड़. इन तीनों में ही शादी की रस्मों को भव्य अंदाज से पूरा किया जाएगा. होटल लीला पैलेस में कमरों को 8 कैटेगरी में बांटा गया है.

parineeti chopra 7

महाराजा सुइट्स में लिविंग रूम के साथ-साथ स्टडी रूम भी रखा गया है. एक मास्टर बेडरूम, डायनिंग एरिया भी है. यहां पर किंग साइज बाथटब का एक मसाज पार्लर और लेक साइड भी वाला फूल भी है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top