Travel News: जब भी आप लोगों से घूमने की बात कहते हैं तो लोग तुरंत ही गोवा – बाली का नाम ले लेते हैं. लोगों को लगता है कि गोवा घूमना न केवल यादगार होगा बल्कि यहां जाने का बजट भी काफी सस्ता होगा लेकिन ऐसा नहीं है. गोवा की भीड़ आपकी ट्रिप को खराब कर सकती है. अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं तो आज आपको बेहद ही खूबसूरत, बजट फ्रेंडली और शांत बीच डेस्टिनेशंस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि केरल का वॉरकला बीच (Varkala Beach) है. यह न केवल नए जोड़ों के हनीमून बल्कि फ्रेंड्स ट्रिप के लिए भी बेहतरीन डेस्टिनेशन है.
केरल के तटीय इलाके में बसा हुआ यह छोटा सा टाउन इंस्टाग्राम पर भी काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. अगर आप इंडिया में ही ‘फॉरेन वाला फील’ पाना चाहते हैं तो आपको नेक्स्ट ट्रिप वॉरकला की ही बनानी चाहिए. दरअसल, यहां की त्रिप न केवल बजट में होगी बल्कि साफ, सुथरी और शांति वाली जगह आपका दिल जीत लेगी.
मध्य प्रदेश के ये झरने देंगे स्वर्ग सा अनुभव! मन मोह लेंगे नजारे
वॉरकला के सबसे आकर्षक बीच
वॉरकला में Papanasam Beach और Varkala Cliff Beach मौजूद हैं, जो की बेहद खूबसूरत हैं और यहां पर भीड़ भी कम ही रहती है. इन बीच का नीला पानी और लाल चट्टानों से गिरते हुए झरने बेहद ही आकर्षक लगते हैं. यहां पर सनराइज और सनसेट देखना आपकी ट्रिप को एकदम यादगार बना देगा. अगर गोवा से वॉरकला की तुलना की जाए तो यहां पर होमस्टे होटल के साथ-साथ गेस्ट हाउस भी कम बजट में मिल जाते हैं और रहने खाने का ऑप्शन भी काफी अच्छा होता है. यहां पर आपको थाली, लोकल सी फूड और इटालियन बेकरी कैफे सब कुछ सही बजट में मिल जाता है.
नेचर के करीब है यह जगह
वॉरकला क्लिफ पर तमाम ऐसे कैफे और योगा रिट्रीट बने हुए हैं, जिन्हें देखकर आपको एकदम बाली की याद आ जाएगी. वॉरकला में एक से बढ़कर एक योग और आयुर्वेद थेरेपी हॉटस्पॉट हैं. यहां पर लोग डिटॉक्स और रिलैक्सेशन के लिए पहुंचते हैं. अगर आप यहां पर 1 घंटे की आयुर्वेदिक मसाज करवाते हैं तो आपको केवल 500 से ₹700 ही खत्म करने होंगे. खास बात तो यह है कि यह ना तो गोवा की तरह पार्टी क्राउड है और ना यहां पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक रहता है. यहां पर कपल, फैमिली और सोलो ट्रैवलर सभी को नेचर के करीब समय गुजारने का बेहतरीन मौका मिलता है.
घूमने की बेस्ट जगहें
वॉरकला में घूमने के लिए Janardana Swamy Temple है, जो कि करीब 2000 साल पुराना बताया जाता है. यहां पर Anchuthengu Fort है, जो की डेथ आर्किटेक्चर का बेहतरीन नमूना है. Kappil Lake बैकवाटर बीच का मिलन बिंदु है. यहां की खूबसूरती आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती है.
कम खर्च में ऐसे पूरा करें घूमने का शौक, न ज्यादा पैसा लगेगा, न दिल टूटेगा
कैसे पहुंचे
अगर आप यहां पर फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो यहां का नजदीकी एयरपोर्ट Trivandrum International Airport है. ट्रेन से जाने के लिए आपको Varkala Sivagiri पर जाना होगा. यहां से भारत के हर बड़े शहर के लिए ट्रेन कनेक्टिविटी आसानी से मिल जाती है. मौसम की बात करें तो वॉरकला घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च के बीच का मौसम बहुत बेहतरीन होता है. केवल तीन से चार दिनों में आप इस पूरे ही टाउन को अच्छे तरीके से एक्सप्लोर कर सकते हैं और अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.