Viral video: शख्स ने मच्छरों से लिया ऐसा बदला, सीन देख इंसानों की भी कांप जाएगी रूह
mosquito viral video

Viral video: शख्स ने मच्छरों से लिया ऐसा बदला, सीन देख इंसानों की भी कांप जाएगी रूह

Viral Video: मच्छरों से हर कोई परेशान रहता है. उनसे बचाव के लिए कोई मॉस्किटो क्रीम लगता है तो कोई मच्छरदानी लगाकर सोता है. आजकल तो मच्छर मारने के लिए इलेक्ट्रिक बैडमिंटन और तमाम तरह के कॉइल भी आने लगे हैं. वहीं, अगर किसी को मच्छर काट लेता है तो वहां पर कई बार खुजाना पड़ता है, इसके चलते इंसान कई बार इरिटेट हो जाता है.

मच्छरों को देखते ही कुछ लोग मारने दौड़ते हैं लेकिन मच्छरों से कोई इंसान आज के वीडियो जैसा खतरनाक बदला ले सकता है, इसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक-दो-तीन नहीं बल्कि 8-9 मच्छरों से एक व्यक्ति ने ऐसा बदला लिया है कि उसे देखकर मच्छर समाज में मानो दहशत ही फैल गई हो.

दुल्हन ने सबके सामने दूल्हे की शॉल में पोंछा पसीना, यूजर्स बोले- इतने में तो मौसी-बुआ….

सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. यह वीडियोज आपका ध्यान खींच लेते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसे देखने के बाद आप हंसने के लिए भी मजबूर हो जाएंगे लेकिन बाद में आपका दिल भी मच्छरों के लिए पिघल जाएगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने न जाने कैसे कई सारे मच्छरों को पकड़कर बंद कर दिया है. शख्स से मच्छरों को प्लास्टिक के गिलास के अंदर पकड़ कर रखा है और गिलास को उल्टा कर दिया है.

इसके बाद इस बेरहम शख्स ने मच्छरों को मारने वाली कॉइल को जलाया और फिर उसे प्लास्टिक के गिलास में लगा दिया. इसके चलते उस कॉइल के धुएं से सारे मच्छर धीरे-धीरे मरना शुरू हो जाते हैं और उसने इसका वीडियो बना लिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ढेर सारे मच्छर उस कॉइल के धुएं से तड़पना शुरू हो जाते हैं और एक-एक करके अपनी जान गंवा देते हैं.

जवान लड़कियों को भी शर्म से पानी-पानी कर देगा 70 साल की दादी का यह Video, जानें कैसे

यह वीडियो जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया. इस @plot_twistttt नाम के X हैंडल से शेयर किया गया है. एक साथ इतने सारे मच्छरों को मारने के इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं, एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में पूछा है – कितने सारे मच्छर पकड़े कैसे? अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- सेटिस्फेक्शन प्रो मैक्स. यह वीडियो अगर मच्छर समाज ने देख लिया तो उनमें हंगामा मच सकता है.

Scroll to Top