dulha viral video 1

घोड़ी चढ़ते ही शुरू हुई झमाझम बारिश, लोगों ने दूल्हे का यह कहकर उड़ाया मजाक

Viral Video: वैसे तो शादी वाले दिन बारिश होना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि यह कुदरत का आशीर्वाद होता है लेकिन इसके साथ ही साथ भारत में एक अनोखी मान्यता भी जुड़ी हुई है. लोगों के मुताबिक, अगर शादी वाले दिन बारिश हो जाती है तो कहा जाता है कि दूल्हा-दुल्हन में से एक ने किसी ने शादी से पहले कढ़ाई में खाना खाया होता है.

इसको लेकर के ही कई बार अक्सर लोगों को कढ़ाई में खाने से मना किया जाता है. वैसे तो यह एक देसी मिथक है लेकिन इसके चलते अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियोज देखने को मिलते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि भारी बारिश के बीच एक दूल्हे राजा अपनी शादी वाले वेन्यू में एंट्री लेते हैं. इस दौरान कुछ मेहमान कोने में खड़े हुए बारिश से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं और चुपके से मुस्कुरा रहे हैं.

अमेजन के जंगल की नदी में दिखा विशालकाय एनाकोंडा, साइज देख उड़ जाएंगे होश

इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है- खाओ और खाओ कढ़ाई में खाना. POV में मजाकिया स्टाइल में लिखा गया है- कुछ नहीं बस इस लड़के ने कढ़ाई में खाना खा लिया था. बता दें कि कढ़ाई में खाना ना खाने की मान्यता पीढ़ियों से चली आ रही हैं. भारतीय समाज के अनुसार, अगर कोई भी लड़का या लड़की शादी से पहले कढ़ाई में खाना खाते हैं तो शादी वाले दिन बारिश जरूर होती है. इस वीडियो को 15 अप्रैल को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था और इसे 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर आप एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट पढ़ सकते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by more. (@morethancollabs)

महिला ने मांग के अलावा इतनी जगहों पर लगाया सिंदूर, भड़क उठे देखने वाले

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा हुआ है कि इंजीनियर होगा तभी हॉस्टल में कुकर से ही खाता होगा. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि क्या पता है इसकी दुल्हन खाती थी. एक लड़की ने कमेंट करते हुए लिखा – हमारे यहां कहते हैं कि अगर कच्चे चावल कोई खाए तो उसकी शादी में बारिश बहुत ज्यादा होती है. यह वीडियो देखकर किसी के भी चेहरे पर हंसी आ जाएगी.

Scroll to Top