अमेजन के जंगल की नदी में दिखा विशालकाय एनाकोंडा, साइज देख उड़ जाएंगे होश
anaconda viral video

अमेजन के जंगल की नदी में दिखा विशालकाय एनाकोंडा, साइज देख उड़ जाएंगे होश

Viral Video: सांपों का नाम सुनते ही लोगों की हवा टाइट हो जाती है. अगर किसी को रास्ते में सांप दिख जाए तो लोग तुरंत अपना रास्ता बदलना पसंद करते हैं. धरती पर सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा माना जाता है लेकिन एनाकोंडा भी कुछ कम नहीं है. यह बहुत ही विशालकाय और खतरनाक सांप होता है. इसे देखने के बाद किसी की भी जान सूख सकती है.

दरअसल दुनिया भर एनाकोंडा की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जो की आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं. हाल ही में धरती पर एक ऐसा एनाकोंडा देखा गया, जिसे देखने के बाद लोगों के पैरों तले जमीन खिसकी जा रही है. यह एनाकोंडा अमेजन के जंगलों में देखा गया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है.

महिला ने मांग के अलावा इतनी जगहों पर लगाया सिंदूर, भड़क उठे देखने वाले

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेलीकॉप्टर से अमेजन के जंगलों के बीच में नहर में एक विशालकाय काले रंग का एनाकोंडा तैरता हुआ दिखाई दे रहा है. एनाकोंडा के इस वीडियो को काफी ऊंचे हेलीकॉप्टर से बनाया गया है. एनाकोंडा बड़ी आजादी के साथ अमेजन की इस नदी में तैर रहा था. कहा जा रहा है कि इतनी दूर से जब यह एनाकोंडा इतना बड़ा दिखाई दे रहा है तो पास आने पर इसका साइज कितना ज्यादा बड़ा लगेगा. वीडियो को डॉक्टर शीतल यादव नाम की एक महिला ने X हैंडल से शेयर किया. वीडियो कैप्शन में लिखा गया है कि अमेजन के जंगलों में एक बार फिर से एक विशालकाय एनाकोंडा सांप देखा गया.

Video: प्रेग्नेंट महिला ने किया झन्नाटेदार डांस, एनर्जी देख लग जाएगा 440 वोल्ट का झटका

वीडियो तो केवल 8 सेकंड का है लेकिन एनाकोंडा का ऐसा भयंकर साइज देख करके किसी के भी होश उड़ सकते हैं. यह वीडियो कितना सच है, कितना झूठ है, इसके बारे में तो कोई पुष्टि नहीं है. कुछ लोग इस AI वाला भी बता रहे हैं. बता दे कि नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा इससे पहले देखा गया था, जिसकी लंबाई करीब 26 फीट थी. उसे अब तक की सबसे बड़ा एनाकोंडा माना जा रहा था. एनाकोंडा की नई प्रजाति को अमेजन रेन फॉरेस्ट में देखा गया था. रिकॉर्ड वीडियो में इसकी लंबाई करीब 26 फीट नजर आई थी. जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन के घने जंगलों में अभी भी कई रहस्यमयी जीव जंतु और जानवर छिपे हुए हैं.

Scroll to Top