Utility News: जब भी कभी आप शॉपिंग करने जाते हैं या कोई भी सामान लेने जाते हैं तो मिनटो में आप UPI से पेमेंट करना पसंद करते हैं. UPI से पेमेंट करना सबसे आसान माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके साथ ही साथ ऑनलाइन स्कैम और ठगी के मामले भी बढ़ रहे हैं. अगर आप नया UPI अकाउंट बनाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.
आजकल तेजी से भारत में डिजिटल पेमेंट का दौर बढ़ रहा है. किसी भी तरह की खरीदारी हो, लोग UPI का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. वैसे तो UPI पेमेंट का सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है लेकिन इसके चलते कई बार लोग ऑनलाइन ठगी या स्कैम का शिकार भी हो रहे हैं. अगर आप ही अपना या फिर अपने पैरेंट्स का UPI अकाउंट बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे न केवल आपके पैसे सुरक्षित रह सकते हैं बल्कि आप धोखाधड़ी से भी बच जाएंगे.
गर्मियों में इतना रखना चाहिए फ्रिज का टेंपरेचर, चीजें नहीं होंगी खराब
PAY और REQUEST में अंतर समझें
जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे स्कैमर भी और ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. अक्सर स्कैमर लोगों को पेमेंट रिक्वेस्ट भेज देते हैं. ऐसे में यूजर यह समझ नहीं पाता है कि उसे पैसा मिलने वाला है या वह भेज रहा है. UPI एप में किसी भी तरह का नोटिफिकेशन आता है तो बहुत ही गौर से पढ़ना चाहिए. अगर कहीं पर भी Enter UPI Pin लिखा है तो यह समझ जाइए कि आप पैसा भेजने जा रहे हैं, ना कि आपको मिलने वाला है. ध्यान रखें अगर कहीं से आप पेमेंट रिसीव करते हैं तो कभी भी आपको Pin डालने की जरूरत नहीं पड़ती है.
हमेशा ऑफिशियल UPI एप ही डाउनलोड करें
UPI की सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM के अलावा बैंक की तरफ से जारी किए गए ऑफिशियल एप का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इन्हें हमेशा गूगल प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर से ही डाउनलोड करें. कभी भी किसी अनजान वेबसाइट या फिर लिंक से इसे डाउनलोड नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आप स्कैम से भी दूर रहेंगे और दूसरा उन FAKE एप से बच सकेंगे, जो कि आपकी पर्सनल जानकारी को चुरा सकते हैं.
किसी को ना बताएं UPI पिन
UPI पिन आपके पास मौजूद एटीएम पिन की तरह होता है. कभी भी UPI एप, कोई ऑफिसर या फिर बैंक वाले कॉल या मैसेज पर PIN को नहीं पूछते हैं. अगर कोई अनजान शख्स आपसे आपका UPI पिन पूछता है तो समझ जाइए कि आपके साथ धोखाधड़ी होने की आशंका है. कभी भी अपने UPI पिन को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए, चाहे आपका कितना ही क्लोज क्यों ना हो? अगर मजबूरी में किसी को बताना भी पड़ता है तो कुछ ही मिनट में उसे बदल भी लेना चाहिए.
App में मौजूद कस्टमर केयर नंबर का ही करें इस्तेमाल
अगर कभी UPI एप में किसी तरह की दिक्कत हो जाती है या फिर पेमेंट में कोई दिक्कत आती है तो गूगल या फिर किसी और वेबसाइट से उस App का कस्टमर केयर नंबर सर्च नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपको बहुत सारे फेक नंबर्स देखने को मिलते हैं, वह कई बार ठगी के लिए भी होते हैं. कस्टमर केयर नंबर पाने के लिए हमेशा App में मौजूद ऑफिशियल सपोर्ट या हेल्प सेक्शन से ही कांटेक्ट करना चाहिए.
गर्मियों में घर में करवाएं यह पेंट, कमरे रहेंगे ठंडे, कम आएगा बिजली का बिल
स्मार्टफोन में एप लॉक और स्क्रीन लॉक का करें इस्तेमाल
वैसे तो आजकल कई लोग अपने फोन में स्क्रीन लॉक और एप लॉक का इस्तेमाल करते हैं. इससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहता है लेकिन कई बार लोग लापरवाही के चलते अपने फोन में कोई लॉक नहीं लगाते हैं. ऐसा करने से अगर आपका फोन चोरी होता है तो कोई भी शख्स आपके UPI App को खोल लेता है और वह पैसे भी निकाल सकता है. UPI आपको सुरक्षित करने के लिए आप फिंगरप्रिंट फेस आईडी या फिर बायोमेट्रिक लॉक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रखें अपने फोन लॉक और पेमेंट एप का पासवर्ड हमेशा अलग ही रखें.