Viral Video: वैसे तो हर रोज तमाम वीडियोज वायरल होते हैं लेकिन इन दिनों एक रूसी व्लॉगर का इंस्टाग्राम वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में वह हैदराबाद की स्काईलाइन, हाई-टेक सिटी और आधुनिक बुनियादी ढांचे की तारीफ करती नज़र आ रही है. साफ-सुथरे टैक्सी ज़ोन, ऑर्गनाइज फुटपाथ, कम ट्रैफिक और ऊंची-ऊंची इमारतों को देख कर उसने लिखा है कि- हबीबी, यह दुबई नहीं है, यह हैदराबाद है.
खास बात यह रही कि वीडियो के बैकग्राउंड में HITEC City का सन राइज दिखाया गया, जिसने इस वीडियो को और भी आकर्षक बना दिया. वीडियो को जैसे ही पोस्ट किया गया, यह आग की तरह वायरल हो गया. वीडियो को अब तक 40 लाख से अधिक लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं. कुछ लोगों ने गर्व जताते हुए कहा कि दुनिया भर से तारीफ सुनना अच्छा लगता है, क्योंकि मैं यहीं पला-बढ़ा हूं.
लोगों ने सवाल भी उठाए
वीडियो के वायरल होने पर कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या सिर्फ एक इलाके की चमक-दमक से पूरे शहर की तस्वीर दिखाई जा सकती है? एक यूज़र ने लिखा कि यह सिर्फ एक कोना है, पूरा हैदराबाद नहीं. कुछ नाराज लोगों ने आलोचना करते हुए शहर की ट्रैफिक समस्या, जलभराव और खराब ड्रेनेज सिस्टम का मुद्दा उठाया. एक यूज़र ने लिखा कि हकीकत यह है कि यहां अराजकता भी है. वहीं एक ने मज़ाक में लिखा कि बेंगलुरु कोने में खड़ा हंस रहा है.
बहस चाहे जैसी भी रही हो लेकिन यह सच है कि इस वीडियो ने हैदराबाद को ग्लोबल लाइट में ला खड़ा किया है. वीडियो को शेयर करने वाली रूसी लड़की का नाम vegkseniia है, जिसे हजारों लोग फालो करते हैं. इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
हीरोइन बनते ही बदल गया माला बेचने वाली महाकुंभ गर्ल मोनालिसा का लुक, तस्वीरें उड़ा देंगी नींद
बता दें कि भारत के आईटी हब्स में शुमार हैदराबाद अब केवल अपने बिरयानी, चारमीनार और पर्ल सिटी के नाम से ही नहीं, बल्कि अपनी आधुनिक स्काईलाइन और इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से भी पहचाना जाने लगा है.

