viral video 10

लंगूरों को जरा भी पसंद नहीं आया ‘दिल पे चलाई छुरियां’, गवाही है यह Viral वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के फनी वीडियो अक्सर छाए रहते हैं. कभी कुत्तों की शरारतें, तो कभी बिल्लियों के नखरे… और बंदर-लंगूर तो वैसे भी कंटेंट क्रिएटर्स के चहेते रहते हैं. अब तक आपने उन्हें किसी का खाना छीनते, पेड़ से छत और छत से तार पर कूदते देखा होगा लेकिन इस बार मामला थोड़ा हटकर है. ऐसा इसलिए क्योंकि जो सबको पसंद आ रहा है, वह लंगूरों को नहीं पसंद आया. यह हम नहीं, यह वायरल वीडियो कह रहा है.

दरअसल, इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लंगूरों का रिएक्शन किसी कॉमेडी शो से कम नहीं लग रहा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स बड़े पत्थर पर बैठा है और उसके चारों ओर लंगूर आराम से जमावड़ा लगाए बैठे हैं. सब कुछ नॉर्मल चल रहा होता है, तभी वह शख्स उंगलियों में दो पत्थर फंसाता है और उन्हें बजाकर राजू कलाकार स्टाइल में मशहूर गाना ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाने लगता है.

अब राजू कलाकार का नाम तो आपको याद ही होगा, वही शख्स जो अपने अलग अंदाज में इस गाने को गाकर अचानक रातों-रात वायरल हो गया था. उस समय उनकी आवाज़ और एक्सप्रेशन ने सबको दीवाना बना दिया था. इसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर उसी की चर्चा होने लगी लेकिन कहते हैं न ज्यादा सुनने पर मीठा भी कड़वा लगने लगता है. यही हाल इस गाने का भी हुआ.

View this post on Instagram

A post shared by Mukesh Jagani (@mukeshjagani71)

तो जैसे ही इस नए वीडियो में वह शख्स गाना शुरू करता है, वहां बैठे लंगूरों की हालत देखने लायक हो जाती है. पहले तो वे इधर-उधर देखते हैं, फिर अचानक अफरा-तफरी मच जाती है. मानो किसी ने ‘भागो रे’ का अलार्म बजा दिया हो. एक-एक करके सारे लंगूर ऐसे भागते हैं, जैसे उन्हें किसी म्यूजिक टॉर्चर से बचना हो.

रूसी लड़की ने की हैदराबाद की तारीफ, इंटरनेट पर Video ने मचा दिया बवाल

वीडियो को mukeshjagani71 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और लोग खूब शएयर कर रहे हैं. लोग इस वीडियो को देखकर खूब हंस रहे हैं और मजे ले रहे हैं. कमेंट्स में यूजर्स लिख रहे हैं कि ‘लंगूरों के भी कान पक गए, तो कोई कह रहा है- भाई, अब तो जानवर भी गाने से बोर हो गए.

Scroll to Top