UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. कहीं काले बादलों की मौजूदगी है तो कहीं तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है. इस बीच मौसम विभाग ने 5 सितंबर के लिए नया पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के दोनों ही संभागों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और 35 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, इस दौरान बिजली गिरने को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
किन जिलों में होगी बारिश?
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, आज आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, ललितपुर, जालौन, औरैया, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, बलिया, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर, संतकबीरनगर, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी और लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
लखनऊ और नोएडा का हाल
राजधानी लखनऊ में आज धूप-छांव का दौर देखने को मिलेगा, जबकि बारिश की संभावना काफी कम है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में आसमान साफ रहेगा और धूप से उमस भरी गर्मी का अहसास होगा. इसी तरह बरेली, बाराबंकी, बदायूं, पीलीभीत, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद, रामपुर और मेरठ में भी ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार है.
Trending GK Quiz: दिमाग सही जगह चलाओ, इन सवालों के जवाब देकर दिखाओ?
तापमान में बदलाव नहीं, 8 सितंबर से फिर जोर पकड़ेगा मानसून
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अगले 5 दिनों तक राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. फिलहाल 2 से 3 दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 8 सितंबर के बाद एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा और पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.