Tips to Identify Fake Silve

सिल्वर ज्वेलरी की असलियत पहचानने के 5 आसान तरीके

Tips to Identify Fake Silver: सिल्वर ज्वेलरी यानी की चांदी के गहने सदियों से अपनी टाइमलेस खूबसूरती, मजबूती और वर्सटिलिटी के लिए पसंद की जाती रहे हैं. नाज़ुक रिंग्स और नेकलेस से लेकर स्टेटमेंट ब्रेसलेट तक, चांदी हर ज्वेलरी कलेक्शन का अहम हिस्सा है. लेकिन बढ़ती डिमांड के साथ-साथ नकली सिल्वर ज्वेलरी भी मार्केट में बड़ी मात्रा में आ चुकी है, जिन्हें अक्सर बहुत ही कम दाम पर बेचा जाता है. असली चांदी पहचानना आपके इंवेस्टमेंट की सुरक्षा करता है और लंबे समय तक टिकने वाले गहने पहनने की गारंटी देता है.

चलिए बताते हैं असली चांदी और नकली में फर्क करने के 5 आसान तरीके-

  1. हॉलमार्क और स्टैम्प देखें
    असली सिल्वर ज्वेलरी पहचानने का सबसे आसान तरीका है हॉलमार्क देखना. असली चांदी पर अक्सर 925, Sterling या S925 जैसे निशान होते हैं, जिनका मतलब है कि उसमें 92.5% शुद्ध चांदी और 7.5% अन्य धातुएं मिलाई गई हैं, ताकि वह टिकाऊ बने. नकली गहनों पर यह निशान नहीं होते, गलत जगह बने होते हैं या उनमें स्पेलिंग गलत हो सकती है.
  2. मैगनेट टेस्ट करें
    चांदी चुंबकीय (मैग्नेटिक) नहीं होती. अगर आपका गहना चुंबक से तेज़ी से चिपक जाए तो वह असली नहीं है. यह घर पर किया जाने वाला आसान टेस्ट है, जो नकली और सस्ते मैग्नेटिक मेटल से बने गहनों को पहचानने में मदद करता है हालांकि ध्यान रहे, कुछ नकली ज्वेलरी नॉन-मैग्नेटिक धातु पर सिल्वर प्लेटिंग करके भी बनाई जाती है, इसलिए सिर्फ इसी टेस्ट पर भरोसा न करें.
  3. यूवी लाइट टेस्ट
    यूवी लाइट में असली सिल्वर ज्वेलरी आमतौर पर ग्लो नहीं करती. नकली या सिल्वर-प्लेटेड गहनों पर अक्सर हल्की नीली या हरी चमक दिखाई देती है, जो मेटल की मिलावट या कोटिंग का संकेत देती है.
  4. आइस टेस्ट (बर्फ टेस्ट)
    चांदी गर्मी की बेहतरीन कंडक्टर होती है. असली चांदी पर रखी बर्फ दूसरी धातुओं की तुलना में जल्दी पिघल जाती है. यह साइंस-आधारित आसान टेस्ट बिना गहनों को नुकसान पहुंचाए असली-नकली का फर्क बता देता है.
  5. वज़न और आवाज़ जांचें
    असली चांदी घनी होती है और हाथ में भारी लगती है. इसे हल्के से ठोकने पर इसमें से एक नरम, बजती हुई टन-टन की आवाज़ आती है जबकि नकली या प्लेटेड धातुओं से बनी ज्वेलरी पर अक्सर भारी और बेसुरा धप्प-सी आवाज़ आती है.

योगी सरकार का बड़ा फैसला, पैतृक संपत्ति के बंटवारे पर अब सिर्फ 10 हजार खर्च आएगा

Scroll to Top