tiles in car

Viral Video: कार मालिक ने फ्लोर मैट हटाकर लगवा दीं टाइल्स, अजीब जुगाड़ देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग

Car Modified Viral Video: भारत में लोगों की क्रिएटिविटी और जुगाड़ की कहानियां अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक कार मालिक ने अपनी गाड़ी के फ्लोर को इतनी अजीबोगरीब तरीके से मॉडिफाई कराया है कि लोग देखकर हैरान रह गए और कमेंट्स में जमकर मजे ले रहे हैं.

कार में लगाया पक्का फर्श
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के अंदर फ्लोर मैट की जगह सीमेंट से बनी टाइल्स लगाई गई हैं. जी हां, मालिक ने गाड़ी के फर्श पर पक्का फर्श बनवा दिया है ताकि रोज-रोज मैट धोने या झाड़ने का झंझट खत्म हो जाए. अब इस गाड़ी में न मैट खराब होगा और न ही गंदगी का डर रहेगा.

लोगों का कहना है कि अब इस कार में रोज़ झाड़ू-पोछा लगेगा जैसे घर में लगता है. यही कारण है कि इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान भी है और हंसते-हंसते लोटपोट भी.

View this post on Instagram

A post shared by Ankur saini (@real_ankursaini)

वीडियो के वायरल होते ही इस पर हजारों यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा – ‘अब सीधा पोछा लगेगा कार में.’ दूसरे ने मजे लेते हुए कहा – ‘1BHK कार तैयार हो गई.’ तीसरे यूजर ने लिखा – ‘लगे हाथ RCC करवा लेते.’ एक लड़की ने कमेंट किया – ‘अब बीवी यहां भी पोछा लगाएगी.’ एक अन्य ने मजाक में लिखा – ‘छत पर लेंटर गिरवा लो, 10 सीटर कार बन जाएगी.’

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: iPhone ही नहीं, अब Pixel भी टूटे दामों पर! 23 सितंबर से शुरू होगा मेगा डिस्काउंट

यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @real_ankursaini से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो पर 26 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1.3 लाख से ज्यादा शेयर हो चुके हैं. लोग लगातार इस जुगाड़ू कार मॉडिफिकेशन को देखकर रिएक्ट कर रहे हैं और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

क्यों वायरल हो रहा है ये वीडियो?
भारतीयों के जुगाड़ करने की आदत हमेशा से चर्चा में रही है. कभी लोग बाइक को ट्रैक्टर बना देते हैं तो कभी कार को मिनी ट्रक. लेकिन इस बार कार में टाइल्स लगाकर पक्का फर्श बनाने का आइडिया लोगों को बेहद अनोखा और मजेदार लगा. यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

Scroll to Top