UP Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में 20 अक्टूबर को दिवाली का पर्व बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. लोग अपने घरों की सफाई, सजावट और खरीदारी में व्यस्त हैं, वहीं प्रदेश सरकार और प्रशासन भी इस त्योहार को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी में जुटा है. इस बीच लोगों की सबसे बड़ी जिज्ञासा यही है कि दिवाली के दिन मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, क्या पटाखों और दीयों की रोशनी के बीच बारिश या तेज हवाओं का असर देखने को मिलेगा या नहीं?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 20 अक्टूबर (सोमवार) को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क और स्थिर रहने की संभावना है. इस दिन प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश या तेज हवाओं की संभावना नहीं है. यानी दीपोत्सव के दिन लोग बिना मौसम की चिंता किए पूजा, रोशनी और उत्सव का आनंद ले सकेंगे.
मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि दिवाली के दिन प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहेगा, और किसी भी क्षेत्र में मौसम संबंधी कोई चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
तापमान में गिरावट से महसूस हो रही हल्की ठंड
मानसून के लौटने और अक्टूबर के मध्य तक पहुंचने के साथ ही रातों में ठंडक बढ़नी शुरू हो गई है. कानपुर जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 15°C तक पहुंच गया है. वहीं लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में भी रात के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह मौसमी बदलाव सामान्य है और दीपावली तक दिन में गर्माहट और रात में हल्की ठंड का मिश्रण बना रहेगा.
दिवाली पर दिन में धूप, रात में खुशनुमा ठंडक
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, इस बार दिवाली पर दिन के समय हल्की धूप निकलेगी और शाम होते-होते मौसम सुहावना और ठंडा हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि, “दिवाली के दिन मौसम बिल्कुल साफ रहेगा, कोई बारिश या तेज हवा की संभावना नहीं है. दिनभर वातावरण खुला रहेगा, जिससे रोशनी और सजावट का असर और भी सुंदर नजर आएगा.”
सिर्फ 4 जड़ी-बूटियां करेंगी आंखों का चमत्कार! स्ट्रेस और थकान गायब, नजर आएगी नई चमक
दिवाली के बाद हल्की धुंध और प्रदूषण का असर
दानिश ने यह भी बताया कि दिवाली के अगले दिन से सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. इसका मुख्य कारण पटाखों से निकलने वाला धुआं और प्रदूषण रहेगा, जो कुछ दिनों तक हवा में बना रहेगा. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि इस धुंध का असर तापमान पर ज्यादा नहीं पड़ेगा. न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे थोड़ी वृद्धि होने की संभावना है, और अगले हफ्ते तक यह 20°C के पार जा सकता है. इसका मतलब है कि रात की ठंडक में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन सुबह-शाम का मौसम अब भी खुशनुमा बना रहेगा.