Mother-Son Death News: कई बार अगर घर में मनपसंद खाना ना बना हो तो इंसान कुछ और खाना पसंद करता है. पसंद की चीज ना मिलने की वजह से मन दुखी तो हो जाता है लेकिन उसका हल ढूंढा जाता है, ना की मौत को गले लगा लिया जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश के जालौन से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे पढ़ने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. यहां के उरई कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है.
पसंद की सब्जी के लिए मां-बेटे के बीच इतना ज्यादा विवाद बढ़ गया कि दोनों की ही जान चली गई. दरअसल घर में बेटे की पसंद की सब्जी नहीं बनी थी और इसकी वजह से मां-बेटे के बीच कहासुनी हो गई. बेटे की बातों से दुखी होकर एक तरफ जहां नाराज मां जहर खा लिया तो बेटे के अंदर इतना ज्यादा अपराधबोध भर गया कि उसने भी फांसी लगाकर जिंदगी खत्म कर ली. कुछ ही घंटे में परिवार के अंदर दो-दो सदस्यों की मौत से परिवार के लोग बेहाल हो गए. चारों तरफ हड़कंप मच गया. हंसते-खेलते परिवार में एक साथ दो-दो अर्थियां उठीं तो पूरा मोहल्ला रो पड़ा. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पति की दूसरी शादी का किया विरोध तो ससुर ने लूटी बहू की इज्जत, पढ़ें शर्मनाक केस
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जालौन के पूरे कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के सुशील नगर इलाके में 55 साल की महिला बेबी चौहान नहर विभाग में काम करती थी. शनिवार को उसका 28 साल का बेटा झांसी से वापस आया था और उसने अपने मां से मनपसंद सब्जी बनाने की बात कही. इस पर मां ने इनकार कर दिया और कहा कि खाना पहले से बन चुका है. बस इसी बात को लेकर के दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर से झगड़ा की बहुत तेज तेज आवाज आ रही थी.
लड़की से बात करने की सजा, दशहरा इवेंट में चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या
बेटे ने बाथरूम में लगाई फांसी
पड़ोसियों के मुताबिक, कुछ देर बाद झगड़ा शांत हो गया तो सबको लगा कि सब कुछ ठीक हो गया है लेकिन बेटे के कहे शब्दों से मां ज्यादा ही आहत हो गई थी और उसने घर में रखा हुआ जहरीला पदार्थ खा लिया. कुछ देर बाद मां को मनाने के लिए जब बेटा उनके कमरे में पहुंचा तो देखा मां की मौत हो चुकी थी. इस बात से बेटा इतना ज्यादा अपराध बहुत से भर गया कि उसने भी बाथरुम में फांसी लगा ली. बाद में पड़ोसियों ने पुलिस को फोन करके मामले की जानकारी दिया. पुलिस ने आकर शवों को कब्जे में लिया.
साली पर फिसल गया जीजा, शराब पिलाकर 4 दोस्तों संग किया गैंगरेप
पुलिस ने शुरू की छानबीन
पुलिस एसपी के मुताबिक, घर में मां बेटे को अचेत हाल में देखकर के पड़ोसियों ने सूचना दी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पड़ोसियों के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. इतना ही नहीं, परिवार के अन्य रिश्तेदारों का भी पता लगाया जा रहा है.