Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. मंगलवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. इस बारिश से दिन का तापमान थोड़ा गिरा, वहीं रात का तापमान बढ़ने से सुबह-शाम की ठंड में कुछ कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है.
पिछले 24 घंटे में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में सुबह से देर शाम तक रुक-रुककर हल्की बारिश हुई. बीकानेर, चूरू और झुंझुनूं जिलों में भी बूंदाबांदी दर्ज की गई, जबकि राजधानी जयपुर, सीकर और अलवर में बादलों ने दिनभर डेरा डाले रखा. इस बदलाव के चलते न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई और सर्दी का असर कुछ घट गया.
आंशिक बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग का कहना है कि 22 अक्टूबर को भी कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे, हालांकि उसके बाद प्रदेश में कोई नया वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं रहेगा, जिससे अगले दो दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 25 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से 25 और 27 अक्टूबर को कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. विभाग का अनुमान है कि नवंबर की शुरुआत में सर्दी का असर और अधिक बढ़ने लगेगा.
सिर्फ 4 जड़ी-बूटियां करेंगी आंखों का चमत्कार! स्ट्रेस और थकान गायब, नजर आएगी नई चमक
बीते दिन का तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को राजस्थान में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 37.2°C दर्ज हुआ. वहीं जैसलमेर में 35.1°C, जोधपुर में 34.7°C, चित्तौड़गढ़ में 34.8°C, बीकानेर में 34.2°C, चूरू में 34.6°C, श्रीगंगानगर में 33.8°C और टोंक में 34.2°C तापमान रिकॉर्ड किया गया.
सीकर-सिरोही में ज्यादा ठंड
बीकानेर और उसके आसपास के इलाकों में दिनभर बादल छाए रहने से हल्की ठंड का असर महसूस किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान के मामले में सीकर और सिरोही सबसे ठंडे जिले रहे- सीकर में 14.5°C और सिरोही में 14.4°C तापमान दर्ज हुआ.
राजस्थान में मौसम अब ठंड की ओर बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में सुबह और रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है, जबकि दिन में हल्की धूप बनी रहेगी.

