UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब मौसम बदलने लगा है. नवंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह और रात के समय ठंडी हवाएं चलने लगी हैं, वहीं दिन के समय धूप की तीव्रता भी कम हो रही है. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में ठंड में और इज़ाफा होगा.
प्रदेश में बढ़ा सर्दी का असर, 2 से 4 डिग्री तक गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही उत्तर प्रदेश में इस ठंडक का असर महसूस किया जाएगा. सुबह और देर रात के समय कई इलाकों में कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है.
लखनऊ स्थित अमौसी आंचलिक मौसम केंद्र ने बताया कि 7 नवंबर से मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन सुबह और देर रात के समय घना से मध्यम कोहरा प्रदेश के कई जिलों में नजर आ सकता है.
कोहरे ने बढ़ाई दिक्कतें, विजिबिलिटी हुई कम
प्रदेश के कई जिलों में सुबह कोहरे का असर दिखाई दे रहा है. फुरसतगंज में दृश्यता केवल 600 मीटर दर्ज की गई, जबकि अन्य जिलों गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, बरेली और मथुरा में भी हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण सुबह यातायात पर हल्का असर देखने को मिला.
लखनऊ में गिरी पारा की रफ्तार, ठंड ने बढ़ाई गलन
राजधानी लखनऊ में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को यहां अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ, जो गुरुवार की तुलना में लगभग 2 डिग्री कम है. सुबह और रात के समय हल्का कोहरा और ठंडी हवाओं का असर महसूस किया गया, जबकि दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ रहा.
नोएडा, कानपुर और आगरा में साफ आसमान, लेकिन सुबह ठंडक का एहसास
नोएडा, कानपुर और आगरा में आज मौसम सामान्य रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है, लेकिन दिन के वक्त धूप खिली रहेगी. इसी तरह गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा, झांसी, अलीगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, अयोध्या, बस्ती, रायबरेली, अमेठी, रामपुर और बरेली में भी मौसम शुष्क और ठंडा रहेगा.
हनुमान जी को प्रसन्न करने के टॉप 5 मंत्र: हर संकट से मिलेगी मुक्ति
मेरठ रहा सबसे ठंडा शहर
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को मेरठ में प्रदेश का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया- 13.5 डिग्री सेल्सियस.
यहीं से ठंड का असर पश्चिमी यूपी में सबसे पहले महसूस होना शुरू हुआ है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बरेली जैसे पश्चिमी जिलों में गलन और अधिक बढ़ सकती है.
मौसम वैज्ञानिक बोले – ठंड बढ़ने का यह शुरुआती संकेत
बीएचयू (वाराणसी) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर भारत में अब पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) कमजोर हो रहा है और उत्तरी-पश्चिमी ठंडी हवाएं धीरे-धीरे सक्रिय हो रही हैं. आने वाले एक सप्ताह में राज्यभर में ठंड का असर और बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह से प्रदेश में शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना है.









