UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने आगामी 48 घंटों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है. वहीं इटावा में सबसे कम 8.9℃ तापमान दर्ज किया गया है. हालांकि, दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली है.
मौसम रहेगा शुष्क, कई जिलों में अलर्ट जारी
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 11 नवंबर (मंगलवार) को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है- आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, जालौन, कानपुर, औरया, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, अमेठी, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र.
लखनऊ में सुबह-शाम ठंड का असर, दिन में धूप
राजधानी लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा. दिन में धूप खिलने की संभावना है, लेकिन सुबह और रात में ठंड का असर रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 13°C के करीब रहने की संभावना है, जो सोमवार की तुलना में लगभग 1 डिग्री कम रहेगा. प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 4 डिग्री नीचे बना रहेगा.
रात में मोबाइल चलाने से पहले करें ये जरूरी सेटिंग्स ऑन! नहीं पड़ेगा आंखों पर असर
12 से 16 नवंबर तक रहेगा शुष्क मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 12 और 13 नवंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 12 नवंबर को कुछ इलाकों में फिर से शीतलहर चल सकती है. 14 से 16 नवंबर के बीच भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है, इस दौरान किसी नए अलर्ट की जरूरत नहीं होगी.
हिमालय में बर्फबारी का असर यूपी पर भी
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि हाल ही में पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी के चलते ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रही हैं. इन हवाओं के कारण विकिरणीय शीतलन बढ़ गया है, जिससे रात के तापमान में गिरावट जारी है. अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंशिक शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है.









